काठमांडू में आज से होगी दो दिवसीय भारत-नेपाल वाणिज्य सचिव स्तरीय बैठक

  • नेपाल से भारत बड़े पैमाने पर चाइनीज लहसुन की तस्करी का मामला

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नई दिल्ली। भारत-नेपाल के वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक चार साल के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू में गुरुवार से होगी। लंबे समय के बाद हो रही बैठक में भारत और नेपाल के बीच अन्य वाणिज्यिक मुद्दों के साथ मुख्य मुद्दा चीन से नेपाल के रास्ते भारत के बाजारों में पहुंच रहे चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न का है। वाणिज्य सचिव स्तर की वार्ता चार साल बाद नौ और 10 जनवरी को काठमांडू में आयोजित है। बैठक में भारत की ओर से सुनील बर्थवाल के नेतृत्व में टीम रहेगी तो नेपाल की ओर से गोविन्द बहादुर कार्की हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच वाणिज्य सचिव स्तर की वार्ता 2020 में हुई थी। वार्ता का मुख्य एजेंडा तय है।

चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न मुख्य एजेंडा

बताया गया है कि भारत व नेपाल मामलों के जानकार एवं सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा बताते हैं कि नेपाल के विभिन्न रास्तों के माध्यम से भारतीय बाजारों में अवैध रूप से चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न बड़े पैमाने पर पहुंच रहे हैं। भारत सरकार चाइनीज लहसुन के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर अति गंभीर है। फलस्वरूप प्राथमिकता के तौर पर वार्ता का विषय रखा गया है।

बैठक में तीन एजेंडों पर होगी वार्ता

बताया गया है कि नेपाल के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता बाबूराम अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिवसीय वार्ता में नेपाल व भारत व्यापार संधि 2009, नेपाल और भारत परिवहन संधि 2023 और अनाधिकृत व्यापार समझौता 2009 के परिधि के निहित वार्ता होगी।

चाइनीज लहसुन का नेपाल में चीन से आयात नौ गुणा बढ़ा

नेपाल में चीन से लहसुन के आयात में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्तीय वर्ष में पॉच माह के दौरान नौ गुना आयात बढ़ा है। राजेश शर्मा बताते हैं कि चीन से नेपाल में होने वाली चाइनीज लहसुन की आयात को तस्करी के माध्यम से भारतीय बाजारों में धड़ल्ले से पहुंचाया जा रहा है। नेपाली आयातकर्ता चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न का आयात चीन की सीमा से नेपाल तातोपानी, रसुवा, कांकरभिट्ठा, विराटनगर सहित अन्य नाका से करते हैं। आयातकर्ता की ओर से भंसार बिंदु में जांच और पास कर चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न को गोदाम में न लाकर वहीं से बिक्री कर देते हैं।

चीन के बाद भारत लहसुन उत्पादन का दूसरा सबसे बड़ा देश

चीन के बाद भारत लहसुन (India Garlic)उत्पादन का दूसरा सबसे बड़ा देश है। भारत में लहसुन की सबसे ज्यादा खेती मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में होती है। भारत से लहसुन का निर्यात इंडोनेशिया, ब्राजील, मलेशिया, वियतनाम और अमेरिका जैसे देशों में होती है। इस साल भारत में कम उत्पादन होने का लाभ नेपाल के व्यापारी उठा रहे हैं। नेपाल के व्यापारियों की ओर से तस्करी के माध्यम से अवैध रूप से चाइनीज लहसुन को भारतीय बाजारों में भेजा जा रहा है। चाइनीज लहसुन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यही कारण है कि भारत सरकार की ओर से चीन में उत्पादित लहसुन के आयात पर 2014 से ही प्रतिबंध लगा रखा है।

बिहार के पूर्णिया और यूपी के महराजगंज, मध्यप्रदेश में पकड़ाया था करोड़ों का चाइनीज लहसुन

पिछले दिनों पूर्णिया में राजेश गुप्ता नामक एक व्यापारी के गोदाम से पटना से आई DRI की टीम ने करोड़ों रुपये मूल्य के चाइनीज लहसुन को जब्त किया था। नेपाल से कैरिंग कर कोचगामा के रास्ते भारत लाए गए चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) को SSB की ओर से भी जब्ती की गई। मामले में SSB ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया था। एक दिन पहले ही मंगलवार को किशनगंज सीमा एसएसबी ने लाखों रुपये मूल्य के चाइनीज पॉपकॉर्न भी जब्त किया है।

चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान

Nepal के रास्ते भारत पहुंच रही चाइनीज लहसुन और पॉपकॉर्न से भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है तीसरे देश चीन का लहसुन प्रतिबंध के बावजूद भारतीय बाजारों में पहुंच रहा है।

National

जमानत मिलने के बाद आशाराम बापू जोधपुर के पाल गांव स्थित आश्रम पहुंचे

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद थे आसाराम जोधपुर। देश के चर्चित संत आशाराम बापू को अधीनस्थ अदालत ने 2013 में अपने आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म करने के जुर्म में आसाराम को अप्रैल 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।इस मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए स्वयंभू संत को राजस्थान […]

Read More
National

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर कार दुर्घटना में घायल

बेलगावी। कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) चन्नाराज हत्तीहोली पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्नम्मा कित्तूर तालुक में मंगलवार सुबह एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब वाहन के चालक ने कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते को बचाने के लिए अचानक […]

Read More
National

दुनिया भर में स्थित भारतीय मिशनों ने प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में लिया हिस्सा

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर में 8-10 जनवरी के बीच आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) समारोह का जश्न भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के विभिन्न देशों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न देशों में स्थित भारतीय मिशन और महावाणिज्य दूतावासों ने इस उत्सव में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और अपने […]

Read More