नेपाल में बढ़ी गेहूं की मांग, भारत करेगा दो लाख टन गेहूं का निर्यात

  • भारत के सहयोग से नेपाल में घटेगी महंगाई

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नेपाल को दो लाख टन गेहूं निर्यात करने की अनुमति दे दी है। सरकार की ओर से यह फैसला दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा और आपसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस निर्णय से नेपाल में गेहूं की आपूर्ति बढ़ेगी और वहां की खाद्य वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि निर्यात की अनुमति राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से दी गई है।

नेपाल में बढ़ी गेहूं की मांग

नेपाल में हाल के महीनों में गेहूं की मांग बढ़ी है, जबकि वहां का उत्पादन घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। भारत और नेपाल के बीच वर्षों से मजबूत व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। यह कदम दोनों देशों के बीच आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और सुदृढ़ करेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर गेहूं की आपूर्ति में कमी आई है, जिसका नेपाल पर सीधा असर पड़ रहा है।

निर्यात के लिए पड़ोसी देश को प्राथमिकता

भारत सरकार ने निर्यात नीति में लचीलापन दिखाते हुए यह अनुमति दी। इस निर्यात के लिए नेपाल को प्राथमिकता दी गई, जिससे पड़ोसी देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। भारत से नेपाल 2 लाख टन गेहूं की खेप चरणबद्ध तरीके से भेजी जाएगी। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नेपाल को गेहूं उचित दरों पर उपलब्ध हो।

भारत के सहयोग से नेपाल में महंगाई घटेगी

भारत की ओर से किए जाने वाले निर्यात से नेपाल में गेहूं की कमी को पूरा किया जा सकेगा और वहां के बाजारों में स्थिरता आएगी। भारत-नेपाल संबंधों में मजबूती आएगी और दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ेगा। गेहूं के निर्यात से भारतीय किसानों को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। कृषि मंत्रालय ने कहा, “यह कदम भारत की पड़ोसी पहले नीति का हिस्सा है। हम अपने पड़ोसी देशों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Business Health

विशेषज्ञों की चेतावनी: मानसून के समय बढ़ रहा पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा

कानपुर (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून का मौसम अपने साथ ताजगी और राहत तो लाता है, लेकिन इस दौरान पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। डॉ. साद अनवर, सीनियर कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी  एंड जनरल सर्जरी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर के अनुसार इस मौसम में गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल इन्फेक्शन्स जैसे […]

Read More
Business

TNV सर्टिफिकेशन बना विश्वास, पारदर्शिता और उत्कृष्टता का पर्याय

TNV सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड अब TNV सर्टिफिकेशन लिमिटेड वैश्विक विकास और सार्वजनिक लिस्टिंग की दिशा में एक रणनीतिक कदम लखनऊ। भारतीय प्रमाणन और निरीक्षण उद्योग में जुटा TNV सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड केन्द्र सरकार के अनुमोदन के बाद अब मध्य जून से आधिकारिक तौर पर TNV सर्टिफिकेशन लिमिटेड हो गया है। यह परिवर्तन TNV के कॉर्पोरेट […]

Read More
Biz News Business

लखनऊ में खुला निकोबार का नया स्टोर, भारतीय विरासत को देगा नया रूप

लखनऊ, मई 2025 : आधुनिक और डिजाइनर भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड निकोबार ने लखनऊ में अपना 23वां स्टोर खोला है। यह ब्रांड भारतीय परंपराओं को आज के दौर की जरूरतों और डिजाइन से जोड़ता है। 2016 में सिमरन लाल और राउल राय द्वारा शुरू किया गया निकोबार कपड़ों, होम डेकोर, ज्वेलरी, एक्सेसरीज और गिफ्टिंग का खास […]

Read More