नेपाल में बढ़ी गेहूं की मांग, भारत करेगा दो लाख टन गेहूं का निर्यात

  • भारत के सहयोग से नेपाल में घटेगी महंगाई

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नेपाल को दो लाख टन गेहूं निर्यात करने की अनुमति दे दी है। सरकार की ओर से यह फैसला दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा और आपसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस निर्णय से नेपाल में गेहूं की आपूर्ति बढ़ेगी और वहां की खाद्य वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि निर्यात की अनुमति राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से दी गई है।

नेपाल में बढ़ी गेहूं की मांग

नेपाल में हाल के महीनों में गेहूं की मांग बढ़ी है, जबकि वहां का उत्पादन घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। भारत और नेपाल के बीच वर्षों से मजबूत व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। यह कदम दोनों देशों के बीच आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और सुदृढ़ करेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर गेहूं की आपूर्ति में कमी आई है, जिसका नेपाल पर सीधा असर पड़ रहा है।

निर्यात के लिए पड़ोसी देश को प्राथमिकता

भारत सरकार ने निर्यात नीति में लचीलापन दिखाते हुए यह अनुमति दी। इस निर्यात के लिए नेपाल को प्राथमिकता दी गई, जिससे पड़ोसी देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। भारत से नेपाल 2 लाख टन गेहूं की खेप चरणबद्ध तरीके से भेजी जाएगी। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नेपाल को गेहूं उचित दरों पर उपलब्ध हो।

भारत के सहयोग से नेपाल में महंगाई घटेगी

भारत की ओर से किए जाने वाले निर्यात से नेपाल में गेहूं की कमी को पूरा किया जा सकेगा और वहां के बाजारों में स्थिरता आएगी। भारत-नेपाल संबंधों में मजबूती आएगी और दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ेगा। गेहूं के निर्यात से भारतीय किसानों को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। कृषि मंत्रालय ने कहा, “यह कदम भारत की पड़ोसी पहले नीति का हिस्सा है। हम अपने पड़ोसी देशों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Business

दिसंबर में खुदरा महंगाई में आयी नरमी

नई दिल्ली। खाने पीने की चीजों जैसे फल , सब्जियों, दाल दलहन, मसालें, मांस और मछली आदि की कीमतों में नरमी आने से दिसंबर 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई 5.22 प्रतिशत पर रही है जबकि नवंबर 2024 में यह 5.48 प्रतिशत पर रही थी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज यहां जारी […]

Read More
Business

IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी लॉन्च

नई दिल्ली। IDBI बैंक ने ‘IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च करने की घोषणा की है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फिक्स्ड डिपॉज़िट ई साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश की गई है। इस एफडी में बैंक की स्टैंडर्ड फिक्स्ड […]

Read More
Business

चाबहार बंदरगाह के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देंगे भारत और अफगानिस्तान

शाश्वत तिवारी दुबई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को यहां अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की। भारत ने जहां अफगानिस्तान को विकास परियोजनाओं को फिर से शुरू करने से लेकर […]

Read More