हवा हवाई साबित हुआ महिला आयोग अध्यक्ष का आदेश, जमीन पर बेअसर

  • पूर्व की तरह जेलों में महिला बंदियों मनाया करवा चौथ
  • कई जेलों में जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं मची

लखनऊ। जेलों में करवा चौथ मनवाने को लेकर महिला आयोग अध्यक्ष का किया आदेश हवा हवाई साबित हुआ। जेलों में पूर्व वर्षों की तरह महिला बंदियों ने करवा चौथ मनाया। कई जेलों में एक ही जेल में बंद पति और पत्नी को एक साथ पूजा अर्चना समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी कराई गई। इस बार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला बंदी के पति और महिलाओं को अपने बंदी पति के सामने जाकर पूजा करवाकर व्रत पूरा कराए जाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश का जेलों में कोई असर दिखाई नहीं पड़ा।

मालूम हो कि बीते दिनों राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने करवा चौथ को लेकर एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया कि महिला जेल के अलावा पात्र पुरुष बंदियों की पत्नियों को भी कारागार में बुलाकर करवा चौथ का व्रत पूरा कराया जाए। इस आदेश का करवा चौथ के दिन जेलों में कोई असर देखने का नहीं मिला।

राजधानी की महिला जेल नारी बंदी निकेतन में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ

प्रदेश की जेलों में इस बार भी बीते वर्षों की तरह करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जेल प्रशासन के अधिकारी करवा चौथ का उपवास रखने के लिए महिला बंदियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही उनके फलाहार की भी व्यवस्था की। चांद निकलने पर महिला बंदी बैरकों से निकल कर सामूहिक पूजा अर्चना कर अर्ध देकर उपवास खत्म किया। जेल प्रशासन ने महिला बंदियों को साज श्रृंगार करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं भी उपलब्ध कराई। उधर जेल अधिकारियों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी जेल नियमों को ध्यान में रखकर करवा चौथ मनवाया गया।

महिला आयोग अध्यक्ष फिर नहीं उठा फोन

करवा चौथ पर जारी किए गए आदेश के अनुपालन के संबंध में जब राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान से बात करने का प्रयास किया गया तो कल की तरह आज भी उनका फोन नहीं उठा।

Raj Dharm UP

एक सप्ताह में दर्जन भर घटनाएं, फिर भी पुलिस का बड़ा दावा – “कंट्रोल में है अपराध”

पिछले सात दिनों में कहीं पर हत्या, लूट तो कहीं पर हुई जालसाजी पुलिस और उसके आलाधिकारी बता रहे – “ऑल इस वेल” ए अहमद सौदागर लखनऊ। प्रदेश सरकार और पुलिस महकमा कानून-व्यवस्था को लेकर सब कुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके यहां दर्ज आंकड़े ही उन्हें झुठला रहे हैं। […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगी चंद्रशेखर आजाद की मशहूर पिस्टल

प्रयागराज के संग्रहालय की आज़ाद गैलरी में है चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल प्रदर्शनी में भागते नजर आएंगे अंग्रेज और गदर मचाएगी आजाद की बमतुल बुखारा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी संग्रहालय में प्राचीन हथियारों की प्रतिकृतियां प्रयागराज। महाकुंभ 2025 सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा […]

Read More
Raj Dharm UP

बदहाल हो रही व्यवस्थाः सूबे की जेलों में चार दिन में तीन बंदियों की मौत

जेलों में नहीं थम रहा बंदियों की मौत का सिलसिला दो माह में करीब एक दर्जन से अधिक बंदियों की मौत राकेश  यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिन में तीन बंदियों की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ जिला जेल, बरेली […]

Read More