शाइन सिटी मामले में दोषी अधीक्षक को शासन ने बचाया!

  • तत्कालीन डीआईजी ने जांच में की थी निलंबन की संस्तुति
  • बांग्लादेशी बंदियों की फंडिंग वाली फाइल मुख्यालय में कैद

राकेश यादव
लखनऊ। प्रदेश के बहुचर्चित शाइन सिटी मामले में जेल से पावर ऑफ अटॉर्नी दिए जाने पर जेल अधीक्षक को दोषी ठहराया गया। तत्कालीन डीआईजी की जांच में उन्हें दोषी ठहराते हुए उनके निलंबन की संस्तुति की थी। शासन ने अधीक्षक को निलंबित करना तो दूर की बात उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ही नहीं की। यही कुछ ऐसा ही हाल जेल में बांग्लादेशी बंदियों की फंडिंग मामले की एटीएस की जांच रिपोर्ट को भी कारागार मुख्यालय की फाइलों में कैद करा दिया गया। इस दोनों ही सनसनीखेज मामलों के दोषी अधीक्षक के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कार्यवाही करने के बजाए शासन इस दोषी अधीक्षक को प्रमोशन देने की तैयारी में जरूर लगा हुआ है।

राजधानी की जिला जेल में पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक के लंबे कार्यकाल में घटनाओं और की भरमार रही। जेल के गल्ला गोदाम में 35 लाख रुपए की नगद धनराशि की बरामदगी, विदेशी कैदी की गलत रिहाई का, जेल में बांग्लादेशी बंदियों की ढाका से वाया कोलकाता होते हुए फंडिंग, शाइन सिटी की पावर ऑफ अटॉर्नी का रहा हो। प्रदेश के इन बहुचर्चित मामलों में कारागार मुख्यालय ने लखनऊ परिक्षेत्र के तत्कालीन दो डीआईजी से जांच कराई। जांचों में जांच अधिकारी ने इन्हें दोषी ठहराते हुए इनके निलंबन की संस्तुति करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। ढाका से जेल में बंद बांग्लादेशी बंदियों के फंडिंग के मामले की जांच एटीएस ने की। करीब एक माह से अधिक समय तक हुए जांच दोषी ठहराए जाने के बाद भी न तो शासन और न ही कारागार मुख्यालय ने दोषी अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए फाइल को ही दबा दिया गया।

कथित “गुड वर्कर” को गाजियाबाद, नोएडा भेजने की तैयारी!

सूत्रों का कहना है कि घटनाओं में दोषी पाए गए वरिष्ठ अधीक्षक को शासन अब दंड देने के बजाए प्रमोशन देने की तैयारी में है। जबकि शाइन सिटी मामले की जांच तत्कालीन परिक्षेत्र के डी आईजी से कराई गई थी। इस जांच में उन्हें दोषी ठहराते हुए उनके निलंबन की संस्तुति की गई थी। दोषी अधीक्षक ने मोटी रकम देकर इस सनसनीखेज मामले को रफदफा करा दिया। इसी प्रकार ढाका से बांग्लादेशी बंदियों की फंडिंग की जांच रिपोर्ट को भी सेटिंग गेटिंग करके कारागार मुख्यालय की फाइलों में दबवा दिया है। इस संबंध में आईजी जेल पीवी रामाशास्त्री एवम पीआरओ अंकित से बात करने का प्रयास किया गया तो दोनों का फोन ही नहीं उठा।

पूर्व मंत्री का आज भी जेलों में जलवा बरकरार, आईजी जेल की नाक के नीचे जेल में भ्रष्टाचार का बोलबाला

सजा के बजाए तोहफे में मिली फतेहगढ़ सेंट्रल जेल

शासन ने निलंबन की संस्तुति होने वाले दोषी अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उसको तोहफा जरूर दे दिया। करीब चार साल तक जमे इस अधीक्षक को बीते स्थानांतरण सत्र के दौरान लखनऊ जिला जेल से केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पर तैनात कर दिया गया। शासन ने अधीक्षक को जेल के साथ ही साथ निर्माणाधीन ओपन जेल का नोडल अफसर नियुक्त कर कमाई का एक और तोहफा दे दिया है। यह मामला विभागीय अधिकारियों और कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। चर्चा है कि शासन और मुख्यालय में मजबूत पकड़ होने की वजह से अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है।

गजब तेरी कारीगरी सरकार: दागदार अफसरों पर कार्यवाही से क्यों घबरा रहे आईजी जेल!

Raj Dharm UP

गोमतीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: चेन लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश

तीन लुटेरे गिरफ्तार, पकड़े गए गिरोह में नाबालिग शामिल पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा लूट की चेन व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद ए अहमद सौदागर लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की सर्विलांस व क्राइम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में काफी दिनों से आतंक का पर्याय बन चेन लुटेरों के गिरोह […]

Read More
Raj Dharm UP

राजफाश: चचेरी भाभी और उसके पति ने साथी के साथ मिलकर की थी विजय वर्मा की हत्या

रहीमाबाद में मजदूर की हत्या मामला चचेरी भाभी सहित तीन गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद लखनऊ। रहीमाबाद क्षेत्र स्थित अहिंडर गांव में तीन दिन पहले 25 वर्षीय मजदूर विजय वर्मा उर्फ गप्पू की हत्या उसकी चचेरी भाभी कुन्ती व चचेरा भाई राम भजन ने गांव के रहने वाले जब्बार के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने […]

Read More
Raj Dharm UP

अमेरिका दौरे पर विदेश सचिव, उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस

वाशिंगटन। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को यहां अमेरिकी अंडर सेक्रेटरी जेफरी केसलर से मुलाकात की। मिसरी इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के फॉलो-अप के तौर पर वाशिंगटन के दौरे पर हैं। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास […]

Read More