
- ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन गोलियां सीने में धंसी
- इलाके में हड़कंप, पुलिस मौके पर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। पुलिस अफसरों के लाख दावों के बावजूद देश व प्रदेश संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में शनिवार रात असलहों से लैस बदमाशों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के ऊपर गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया।
यह घटना खेरवाड़ी जंक्शन के पास हुई। बदमाशों ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की गई जिसमें तीन गोलियां उनके सीने में लगीं। बताया जा रहा है कि उनके बुलेट-प्रूफ कार के बावजूद गोली शीशे में घुस गई। पुलिस ने दो लोगों को दबोच कर जांच-पड़ताल कर रही है। बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, उन्हें वाई सुरक्षा मुहैया कराई की गई थी।
बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सीने में तीन गोलियां लगी थीं। रात करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल में इस्तेमाल 9.9 एमएम पिस्तौल भी बरामद कर ली है। बताया गया है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए छह राउंड फायरिंग की। इसमें 3 गोलियां उनके सीने में लगीं। उनकी कार बुलेट-प्रूफ होने के बावजूद गोली शीशे के पार घुस गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही अभिनेता संजय दत्त सहित कई हस्तियां मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।