केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

  • CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक
  • जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें

सगीर ए खाक़सार

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय पर किया जाए, तो यह जीवन रक्षक हो सकता है। कृष्णानगर नेपाल निवासी व  सुलेमान अल-राजी विश्वविद्यालय रियाद (सऊदी अरबिया) के मेडिकल छात्र तारिक अनवर खान ने CPR के बारे में समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से कृष्णनगर और उसके आस पास के के स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया।

उन्होंने स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों में जाकर CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि CPR का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो CPR से उसकी जान बचाई जा सकती है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए ज्ञान और आत्मविश्वास प्रदान करना है। इस जीवन रक्षक पहल को युवाओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से तारिक खान ने  ज़ल्मोना लिटिल एंजेल्स, अल-हेलाल पब्लिक स्कूल और सेंट जूड स्कूल की बढ़नी और कृष्णनगर की शाखाओं में   बकायदा क्लास लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से, तारिक अनवर खान हाई स्कूल के छात्रों को सीपीआर के बारे में विस्तार से समझाया और उनके सवालों के जवाब भी दिये।  उनके इस सार्थक प्रयास की सभी ओर प्रशंसा भी हो रही है। ज़ल्मोना लिटिल एंजेल्स के एक शिक्षक ने कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा कि   “यह देखना अद्भुत है कि हमारे छात्रों को ऐसे मूल्यवान कौशल सिखाए जा रहे हैं। CPR  महत्वपूर्ण क्षणों में जीवन और मृत्यु के बीच अंतर कर सकता है, और तारिक अनवर खान ने इसे समझाने और प्रदर्शित करने में एक अभूतपूर्व काम किया है।”

यह पहल, जो सिद्धांत को व्यावहारिक सत्रों के साथ जोड़ती है, हृदय गति रुकने की आपात स्थितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है, ऐसी स्थिति जहाँ हर सेकंड मायने रखता है। छात्रों की प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक रही है।

तारिक ने बताया कि यह CPR जागरूकता कार्यक्रम सिर्फ़ एक शुरुआत है, जिसकी उन्हें उम्मीद है कि यह पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद करेगा। स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक करने की तारिक  प्रतिबद्धता को लोगों ने खूब सराहा है।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More