शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन का श्रेष्ठ शिल्पकार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी चिनहट के अयोध्या रोड पर मटियारी चौराहा स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं गिफ्ट देकर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही बच्चों को कई तरह की बात बताकर शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान करने के लिए कहा। स्कूल की प्रबंधिका ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन का श्रेष्ठ शिल्पकार है, जो अपनी जीवनदायिनी तेजस्विता से छात्र, समाज और राष्ट्र को सुसज्जित करता है।वहीं रंगारंग कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने दी गुरू वंदना की प्रस्तुति।
इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न नाट्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को प्रबंधक तिलक यादव ने गुरु महिमा की महत्ता बताते हुए अपनी भाषण प्रस्तुति भी दी, जिसकी सभी ने सराहना की। इसके अलावा स्कूल में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। अध्यापिका इरम ने बताया कि इस मौके पर सभी लोगों को गिफ्ट दिया गया।