कुल्हाड़ी से काट कर बुजुर्ग किसान का गला काटकर निर्मम हत्या

संदेह के आधार पर दो हिरासत में

खेत में खून से लथपथ मिला शव

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बीते दिनों हत्या व तीन घरों में हुई घटना के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी पाई थी कि बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की एक बुजुर्ग की हत्या कर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गांव के दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। तीन दिन पहले दोनों युवकों की बुजुर्ग से मामूली विवाद हुआ था। पुलिस पूछताछ कर रही है।

मृतक की पहचान भटगांव निवासी किसान बलवंत सिंह के रूप में हुई है। मंगलवार की देर रात बलवंत का शव घर के पास रास्ते में पड़ा मिला था। पुलिस ने जांच के लिए दो टीमों का गठन किया था। परिवार को लोगों ने बताया कि बलवंत सिंह मंगलवार को शाम 4 बजे घर से निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे तो तलाश की जाने लगी। पास के ही एक रास्ते में शव खून से लतपथ मिला। पास से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंथरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से हुई थी लड़ाई पुलिस ने बताया कि बलवंत सिंह की आरोपी युवकों से 3 दिन पहले लड़ाई हुई थी। आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी। ग्रामीण सुरेश ने बताया कि किसान के कपड़ों पर कीचड़ लगा था। कुछ दूर पर चप्पलें पड़ी थीं। ऐसे में साफ है कि हमलावरों ने बलवंत पर हमला किया, जिनसे बचने के लिए वह काफी देर तक संघर्ष करते रहे। अंदेशा है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं। एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार वालों से बात की जा रही है। पुलिस रंजिश के साथ ही सम्पत्ति विवाद की दिशा में जांच करेगी।

Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More
Purvanchal

ट्रैफिक के सिपाही ने की थी कौशिक की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता और छानबीन में जेल जाने से बचे निर्दोष कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने वाले एक ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का ऐसा ताना-बाना बुना, जिसका राजफाश पूरे पुलिस महकमे को […]

Read More