हरछठ व्रत की डेट को लेकर हैं कन्फ्यूजन, जानें २४ या २५ अगस्त में किस दिन है व्रत मुहूर्त

हरछठ व्रत को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि इस साल हरछठ २४ अगस्त को है या २५ अगस्त को है. कुछ कैलेंडरों में व्रत को लेकर सही तारीख २४ अगस्त दी गई है, जबकि कुछ कैलेंडरों में २५ अगस्त को हरछठ व्रत बताया गया है. यहां ज्योतिष के अनुसार जानिए कब व्रत रखने से आपको व्रत का पूरा लाभ मिलेगा।

२४ या २५ अगस्त हरछठ व्रत २०२४ का शुभ मुहुर्त

अगस्त का महीना चल रहा है और इसी महीने में हरछठ का व्रत भी है. जिसे लेकर कुछ लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर हरछठ का व्रत कब करना है. कुछ लोगों का मानना है कि २४ अगस्त को हरछठ है. वहीं, अन्य कुछ लोगों का कहना है कि २५ अगस्त को हरछठ है. जिससे लोग हरछठ को लेकर कंफ्यूज है कि किस दिन इसका व्रत रखा जाए जिससे व्रत का पूरा लाभ मिले।

इस दिन करें हरछठ का व्रत होगा शुभ इस दिन करें हरछठ का व्रत, होगा शुभ

ज्योतिष के अनुसार ये जो हरछठ का त्योहार होता है, कुछ लोग इसे हलषष्ठी भी कहते हैं, तो कुछ लोग ललही छठ भी कहते हैं. हरछठ कब है इसे लेकर इस बार लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. किसी पंचांग में २४ अगस्त बताया गया है तो किसी पंचांग में २५ अगस्त. अलग-अलग पंचांग में अलग-अलग मत होते हैं. ज्योतिष के अनुसार “वैसे शास्त्र संवत देखें तो २४ तारीख को दोपहर में १२ बजकर १० मिनट से हरछठ प्रारंभ हो रही है. इस दिन सूर्योदय के समय पंचमी भी प्रारंभ हो रही है. शास्त्रों में उल्लेख है कि मध्य काल हो, उदया तिथि हो, तो वो दिन मान्य होता है. लेकिन २४ तारीख को न मध्यकाल फंस रहा है और न ही उदया तिथि फंस रही है. २५ तारीख को सुबह ०४ बजे से लेकर ०८ बजे तक मध्यकाल मिल रहा है और २५ तारीख को हलषष्ठी की तिथि मिल रही है. सूर्योदय के समय हरछठ है. इसलिए शास्त्र संवत २५ अगस्त को हरछठ मनाया जाएगा।

 

Religion

स्वप्न में मंदिर दिखाई देने का अर्थ, जानें हमें सपने क्यों आते हैं? 

सपनों के आने का वास्तविक कारण क्या है़ ?  क्या उन सपनों का हमारे पूर्व जन्म या वर्तमान जन्म से कोई जुड़ाव होता है?  नींद में दिखने वाले स्वप्न कितने सच होते हैं और कितने झूठ? हमारे जीवन से स्वप्नों का क्या संबंध है?  कोई स्वप्न हमें क्या बताना चाहता हैं?  राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और […]

Read More
Religion

गणेश चतुर्थीः आज से ही होगी 11 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद सनातन धर्म में गणेश पूजा का खासा महत्व माना गया है। बप्पा के भक्तों में मान्यता है कि गणेश चतुर्थी की बहुत मान्यता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान […]

Read More
Religion

जानिए कब है हरतालिका तीज 2024, क्या है तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत अनुष्ठान

एक ऐसा पर्व जिसके करने से पति की होती है बड़ी उम्र कुंवारी कन्या करें यह व्रत तो भोलेनाथ देते हैं सुंदर वर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र, 9415087711 हरतालिका तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के वैवाहिक बंधन का सम्मान करने के लिए मनाई जाती है। हरतालिका तीज पर लड़कियां और विवाहित महिलाएं दोनों ही […]

Read More