सामूहिक दुराचार पीड़िता की आत्महत्या के बाद पुलिस ने दो को दबोचा, एक फरार

  • मुरादाबाद और अम्बेडकरनगर में  सामूहिक दुराचार की घटनाओं ने झंझोड़ा
  • अब नर्सों के साथ भी होने लगा रेप, घर से भगाकर ले गए और कर डाला रेप

मनोज श्रीवास्तव

लखनऊ। कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार की आग अभी बुझी भी नहीं है कि उत्तर प्रदेश में भी एक के बाद एक वाकये सामने आने लगे हैं। बीते हफ्ते 16 एवं 17 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में एक-एक सामूहिक बलात्कार की घटनाएं सामने आ गईं। पूर्वांचल के अम्बेडकरनगर जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता ने आहत होकर खुदकुशी कर ली। वहीं 17 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय़ ने मिलकर एक नर्स के साथ रेप कर दिया। इन दोनों ही मामले में एक विशेष समुदाय के लोगों का नाम सामने आया है।

अंबेडकरनगर जिले के थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म से आहत छात्रा ने शनिवार दोपहर आत्महत्या कर ली। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक अन्य आरोपी को दबोचने के लिये पुलिस टीम लगी है जल्द ही गिरफ्तार हो जायेगा। आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी छात्रा (21) ने परिजनों से आपबीती बता घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पीड़ित पिता ने बताया कि बीते 16 अगस्त की रात सत्यम उर्फ भोला यादव ग्राम समडीह, अलाउद्दीनपुर, समीर खान, कादीपुर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कर सत्यम के घर ले गए और दुष्कर्म किया। दूसरे दिन दोपहर 11 बजे पचरी विद्यालय जनपद आजमगढ़ में दयनीय दशा में छोड़कर भाग गए।

जानकारी होने पर परिजन उसे घर लेकर आए, जहां पर छात्रा ने आपबीती बताई। इसके बाद छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है, एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।”

Uncategorized

आईजी जेल के तुगलकी फरमान से उड़ी अफसरों की नींद

 जेलों में बंदियों को अल्फाबेटिकल रख पाना आसान नहीं ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली लागू होने से अस्त व्यस्त होगी व्यवस्था राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों को अल्फाबेटिकली (नाम के प्रथम अक्षर के हिसाब से) रखा जाए। हेड वार्डर, वार्डर और नंबरदारों की ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली लागू की जाए। आईजी जेल के […]

Read More
Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Education Uncategorized

स्वावलंबी बने गांधी के ग्राम स्वराज्य की कल्पना

-पढ़ाई के साथ कुटीर उद्योग बीकेमणि बिना किसी की मदद के जीवन यापन कर लेना स्वावलंबन है। महात्मा गांधी ने चरखा चला कर स्वावलंबी बऩने की सीख दी। मुझे फख्र है कि आजादी के बाद भी चरखा आंदोलन चलता रहा। हमारे घर चरखा आया,जिसे घर के सभी सदस्य नित्य चलाने लगे और सात साल की […]

Read More