पूर्व मेयर ने सोनौली बार्डर पर पहुंच कर SSB जवानों को बांधी राखी

  • मां भारती के लाल भी हमारे भाई- डॉ.सत्या पाण्डेय पूर्व महापौर गोरखपुर
  • SSB जवानों में खुशी का माहौल
  • जवानों के लिए आज गर्व का दिन – सेफ वन एन सहायक सेनानायक 22 वाहिनी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली (महराजगंज)गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ सत्या पाण्डेय ने आज गायत्री मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं के साथ सोनौली बार्डर पर स्थित SSB कैंप पहुंची। जहां उन्होंने SSB जवानों को राखी बांधी। बता दें कि देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे देश के जवान रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी कलाई पर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं। देश की सुरक्षा के लिए जवान दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं। आज सोनौली बार्डर पर SSB कैंप में अधिकारियों समेत कई जवानों को राखी बांधी गई है।

बता दें कि गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्‍या पाण्‍डेय और कई महिलाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं आज सोनौली बार्डर पर SSB कैंप पहुंची। महिलाओं ने सैनिकों को राखी बांधी। सैनिक भाइयों ने भी उनकी रक्षा का संकल्‍प दोहराया। सोनौली बार्डर पर SSB कैंप में जवानों को बहनों ने माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद लिया। जवानों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। इस दौरान बहनों ने उन्‍हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा करवाया।

SSB के सहायक सेनानायक सेफ वन एन, सोनौली चौकी प्रभारी अनघ कुमार समेत अन्‍य अधिकारी और जवानों ने राखी बंधवाकर मुंह मीठा किया। बहनों ने उन्‍हें तिलक लगाकर उनका सम्‍मान किया। उन्‍होंने जवानों को कहा कि वे ये न समझें कि वे अपने घर से दूर हैं। वे बहनों से राखी नहीं बंधवा पाएं हैं। वे उनकी बहनें हैं और यही वजह है कि वे उन्‍हें राखी बांधने के लिए यहां पर इकट्ठा हुई हैं।

EXCLUSIVE: रक्षाबंधन पर बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग, जाने शुभ मुहूर्त, मंत्र, विधि और भद्रा काल

इस अवसर पर बीजेपी की पूर्व मेयर डॉ. सत्या पाण्‍डेय ने कहा कि 25 साल पहले से वे सैनिक भाइयों को राखी बांध रही हैं। उन्‍होंने कहा कि मां भारती का लाल हमारा भाई और पुत्र है। वो देश की रक्षा के लिए परिवार को छोड़कर बार्डर पर जाकर हमारी आजादी के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि वो आज नेपाल बार्डर पर अपने सैनिक भाइयों को राखी बांधने आई हुई हैं। देश की रक्षा के लिए लगे भाइयों को हम लोग आशीर्वाद देती हैं कि मां भारती के आंचल पर कभी दाग न लगे। ईश्‍वर इन्‍हें शक्ति दें।

सहायक कमांडेंट ने की तारीफ

वहीं, SSB के सहायक सेनानायक सेफ वन एन ने कहा कि उनके लिए आज गर्व का दिन है। उन्‍होंने कहा कि बड़ी संख्या में बहनों ने राखी बांध कर जवानों की हौसलाफजाई की है। उन्‍होंने कहा कि वे सभी बहनों का SSB परिवार की ओर से आभार व्यक्त  करते हैं। ऐसी आशा करते हैं कि ये सिलसिला भविष्‍य में भी चलता रहेगा। समारोह से पहले महापौर श्रीमती डॉ. सत्या पाण्डेय और SSB के सेनानायक सेफ वन एन, इंस्पेक्टर अरूण कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।

जीवन में चल रहे समस्याओं को दूर करने के लिए भाई-बहन रक्षाबंधन के दिन करें ये उपाय, बदल जाएगी किस्मत

इस अवसर पर गोरखपुर की पूर्व महापौर श्रीमती डॉ.सत्या पाण्डेय,गायत्री मिश्रा, सीमा जागरण मंच के संगठन मंत्री सत्यदेव पाण्डेय,SSB 22 वाहिनी के सहायक सेना नायक सेफ वन एन, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, उपनिरीक्षक तरूण कुमार यादव, एएसआई मनोज बी, उमाशंकर, सतीश, प्रकाश, सरदार सिपाही राकेश सिंह, हरीश कुमार और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहीं।

रक्षाबंधन के पर्व पर ये छह स्नान किया तो जीवन में नहीं रह जाएगी कोई कमी

Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More
Purvanchal

हमारी सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित करने की सशक्त माध्यम हैं किताबें : नरेश शाण्डिल्य

केशव कल्चर , दीप्ति शुक्ला की एकल संकलन पुस्तक ‘करूणामयी श्री राधे’ एवं साझा संकलन ‘प्रेमावलंबन’ का हुआ विमोचन डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी के कालजयी उपन्यास ‘पिया बावरी’ का पोस्टर एवं कवर पेज हुआ लांच महराजगंज। जनपद के घुघली विकास खंड के शिक्षक डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी को केशव कल्चर एवं रघुनाथ फाऊन्डेशन के तत्वावधान […]

Read More