भारतीय स्टेट बैंक SBI नौतनवां की मुख्य शाखा में बड़े पैमाने पर जालसाजी!

  • लीपापोती में जुटा बैंक प्रबंधन
  • रिटायर्ड फौजी के परिवार से जुड़ा है यह मामला
  • बैंक प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हुए फौजी
  • बैंक में बड़े स्कैम की आशंका

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां (महराजगंज)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नौतनवां की शाखा में एक बड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है। हालांकि बैंक प्रबंधन इस घटना की लीपापोती में लगा हुआ है। बताते दें कि नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर निवासी आनरेरी कैप्टन डमर बहादुर गुरूंग ने बीते 08 जुलाई को नौतनवां स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी सास बाल कुमारी राना के की मृत्यु 22 सितंबर 2023 को हो चुकी है। जिसके बारे में छह दिसंबर 2012 को बैंक के एकाउंट को दस्तावेज सहित लिखित रूप से अवगत करा दिया था।

डमर ने लिखा है जब कई महीने बाद उनके बैंक खाते की जांच की गई तो बार-बार एकाउंट से पैसा निकालने कि बात सामने आई। जो एक बड़ा फ्राड दिखाई दे रहा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जब पहले ही बैंक के पूर्व प्रबंधक और वर्तमान प्रबंधक को पूरी जानकारी दे दी गई थी तो आखिर मृतक के बैंक खाता संख्या 10755217603 SBI से किसकी मिली भगत से पैसा निकाला गया। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।

इस संबंध मे नौतनवां स्थित गोरखा भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष नर बहादुर राना ने भी बैंक प्रबंधन की मिली भगत से स्वर्गीय बाल कुमारी राना के खाते से पैसा निकाले जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपनी गर्दन फंसता देख बैंक कर्मियों ने स्वर्गीय बाल कुमारी राना के खाते में 3,34000 तीन लाख चौंतीस हजार रूपया वापस जमा कराकर लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। जब इस संबंध में बैंक प्रबंधक से अपना पक्ष रखने की बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More
Purvanchal

हमारी सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित करने की सशक्त माध्यम हैं किताबें : नरेश शाण्डिल्य

केशव कल्चर , दीप्ति शुक्ला की एकल संकलन पुस्तक ‘करूणामयी श्री राधे’ एवं साझा संकलन ‘प्रेमावलंबन’ का हुआ विमोचन डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी के कालजयी उपन्यास ‘पिया बावरी’ का पोस्टर एवं कवर पेज हुआ लांच महराजगंज। जनपद के घुघली विकास खंड के शिक्षक डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी को केशव कल्चर एवं रघुनाथ फाऊन्डेशन के तत्वावधान […]

Read More