स्वतंत्रता दिवस परेड रिहर्सल के दौरान दो दिनों तक लिए यातायात रहेगा परिवर्तित

पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था की है

मंगलवार को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल है

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विधान भवन के सामने सोमवार सुबह 9 बजे से परेड का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इसमें 6 राज्यों से आए 150 कलाकार शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि विधान भवन के सामने होने वाले आयोजन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सशस्त्र सेना, पैरामिलिटरी फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस बल के शहीदों के आश्रितों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण भेजे जा चुके हैं।

आयोजन के लिए नगर निगम और एलडीए ने प्रमुख रास्तों और इमारतों को तिरंगे की रोशनी वाले झालरों से सजाया है। इसके साथ ऐतिहासिक इमारतों पर फसाड लाइटिंग भी की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड के लिए सोमवार को रिहर्सल और मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इस कारण दोनों दिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह छह बडे से रिहर्सल समाप्ति तक आठ रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।


रिहर्सल को लेकर आठ रास्तों पर रहेगा बदलाव
– विधान भवन पर झंडोराहण के वक्त विधानसभा मार्ग पर बापू भवन चौराहा से हजरतगंज के अटल चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा।
– चारबाग से आने वाली बसें और कमर्शल वाहन केकेसी तिराहे से लोको चौराहा और कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर गुजर सकेंगे।
– चारबाग से आने वाले वाहन हुसैनगंज चौराहे से बापू भवन से विधानसभा मार्ग के बजाय कैसरबाग या सदर होकर जाएंगे।
– निशातगंज से आने वाली बसें और कमर्शल वाहन पुल के आगे से सिकंदरबाग के बजाय बैकुंठधाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग और लालबत्ती होकर जाएंगे।
– निशातगंज से आने वाले सामान्य वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज के बजाय सहारागंज, चिरैयाझील या यूपीटेक चौराहा और 1090 चौराहा होकर जाएंगे।
– सुभाष चौराहे से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे के बजाय कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैया झील तिराहा, सिकंदरबाग, यूपीटेक चौराहा या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, बालू अड्डा और 1090 चौराहा होकर जाएंगे।
– कैसरबाग, वीआईपी रोड और सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन बंदरियाबाग से डीएसओ और हजरतगंज चौराहे के बजाय गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा या लालबत्ती चौराहा और कैंट होकर जाएंगे – गोमतीनगर, अयोध्या रोड और 1090 चौराहे से आने वाली बसें व अन्य वाहन गोल्फ क्लब चौराहे से बंदरियाबाग या पार्क रोड और हजरतगंज चौराहे के बजाय लालबत्ती चौराहा और कैंट होकर जाएंगे।

Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More
Purvanchal

हमारी सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित करने की सशक्त माध्यम हैं किताबें : नरेश शाण्डिल्य

केशव कल्चर , दीप्ति शुक्ला की एकल संकलन पुस्तक ‘करूणामयी श्री राधे’ एवं साझा संकलन ‘प्रेमावलंबन’ का हुआ विमोचन डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी के कालजयी उपन्यास ‘पिया बावरी’ का पोस्टर एवं कवर पेज हुआ लांच महराजगंज। जनपद के घुघली विकास खंड के शिक्षक डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी को केशव कल्चर एवं रघुनाथ फाऊन्डेशन के तत्वावधान […]

Read More