करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा जख्मी 

  • चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
  • पूरा परिवार हुआ तबाह, एक बेटा बचा

ए अहमद सौदागर 

लखनऊ। चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान चौकी क्षेत्र में सोमवार को करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसा उस समय हुआ जब अपनी झोपड़ी में लगे मोटर का तार लगा रहा थे कि एक-दूसरे को बचाने में झुलस गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पिता-पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मुजफ्फरपुर बिहार निवासी 50 वर्षीय रामू साहनी परिवार के साथ चिनहट क्षेत्र के अपट्रान चौकी स्थित नौबस्ता कला गांव के पास सूर्य विहार फेस चार में झोपड़ी बनाकर रहते थे।बताया जा रहा है कि सोमवार को रामू झोपड़ी में लगे मोटर में तार लगा रहे थे कि इसी दौरान रामू करंट की चपेट में आ गए।

पिता को करंट लगता देख उन्हें बचाने के लिए उनके दो बेटे 25 वर्षीय रंजीत साहनी व 19 वर्षीय टिल्लू दौड़े की वे भी करंट की चपेट में आ गए। झोपड़ी में तीन लोगों को करंट से झूलसता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों रामू व टिल्लू को मृत घोषित कर दिया जबकि रंजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यहां रहकर पिता-पुत्र मजदूरी करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

परिवार में मचा हाहाकार

बिजली खंभे से मोटर का तार लगाते समय करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत व एक बेटे के घायल होने से उनके परिवार में हाहाकार मच गया। इस हादसे में एक परिवार का सहारा छीन गया।

जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही भरे इस हादसे में रामू व टिल्लू की मौत हो गई जबकि एक बेटे रंजीत का इलाज चल रहा है। वहीं एक साथ पिता-पुत्र की मौत से इलाके में हड़कंप मच और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Central UP

तहकीकातः हवश के चक्कर में मारा गया दरिंदा अजय

एक साथ दोनों भाई देते थे घटना को अंजाम ऑटो रिक्शा चलाने की आड़ में करते थे दोनों भाई आपराधिक वारदात शुरुआत ठाकुरगंज के की और मलिहाबाद में क्षेत्र हुआ अंत अजय द्विवेदी पर दर्ज थे कुल 23 मुकदमे ए. अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि जुर्म की दुनिया आने का रास्ता तो है, लेकिन […]

Read More
Central UP

Judgement on the SPOT: महिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

19 मार्च 2025 को दिया था घटना को अंजाम ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब तक योगी सरकार है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। यदि गलती से किसी ने हिम्मत भी जुटाई तो उसे नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। योगी ने यह दहाड़ पिछले साल विधानसभा के बजट सत्र में तब लगाई […]

Read More
Central UP

बेखौफ ऑटो चालकों का आतंक: शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दरिंदों के अड्डे

अभियान चलाकर भी पुलिस नहीं कस पा रही नकेल कागज़ों पर कार्रवाई, बेखौफ अपराधी ए अहमद सौदागर मार्च 2017 में जब उत्तर प्रदेश के फलक पर भगवा रंग फहरा था, तभी लोगों में उम्मीद की बड़ी किरण पनप उठी थी कि अब यूपी में आतंक का सफाया हो जाएगा। जाहिर है, कि भगवा रंग को […]

Read More