- उपचुनाव में गठबंधन की जीत पर कांग्रेस कार्यालय में मना जश्न
- कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
लखनऊ। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 10 सीटों पर जनता ने इंडिया गठबंधन को अपना आशीर्वाद देकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी। इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार संविधान बचाने के किए जा रहे प्रयासों और जनहित के मुद्दों पर सदन से सड़क तक लड़ी जा रही लड़ाई को आज जीत देकर आगे बढ़ाए रखने का हौसला दिया।
इस अवसर पर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने ढ़ोल, नगाडे बजाकर पटाखे फोडे़ तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और देश की जनता का आभार व्यक्त किया।
श्री राय ने कहा की जनता मोदी जी की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है, और यह जीत जनता की जीत है और अब आने वाले वक्त में हर जगह बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा की अब जनता इनके झूठ को पहचान गई है, और अब इन्हें वोट की चोट से सबक सिखायेगी।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप सिंह, सचिन रावत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, पंडित नितिन शर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।