
- लोकबंधु अस्पताल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
- आशियाना परिवार की महिला विंग की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम
लखनऊ। रॉयल ग्रुप के चेयरमैन समाजसेवी मुरलीधर आहूजा का 68वां जन्मदिवस शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आशियाना परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोकबंधु अस्पताल में मरीजों को फल इत्यादि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
आशियाना परिवार की अंजू रघुवंशी, किरण पाण्डेय, ललित मिश्रा, मधु झा, बबिता हवेलिया, विजयलक्ष्मी पाण्डेय, रेखा सिंह, प्रीती वार्ष्णेय, ममता सिंह चौहान मंजू यादव की अगुवाई में हुए इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा के मरीजों को फल के पैकेट वितरण से हुआ। अस्पताल के कई वार्डों में सैकड़ों मरीजों को फल एवं खानपान के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।

लोकबंधु अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी की मौजूदगी में मुरलीधर आहूजा ने केक काटा। कार्यक्रम में डा. सुरेश चंद्र कौशल डायरेक्टर लोकबंधु हॉस्पिटल, डा. राजीव दीक्षित मुख्य चिकित्सधीक्षक, डा. अजय शंकर त्रिपाठी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अरुण तिवारी, शिवशंकर अवस्थी अध्यक्ष ब्राम्हण परिवार, वेद व्रत बाजपेई, नानक चंद लखमानी, हरपाल सिंह, कर्नल एके जग्गी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव, विनोद रात्रा, बिक्रमजीत तिवारी आईएएस (रिटायर्ड) समाजसेवी गंगा राम अंबेडकर, अशोक अवस्थी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।