महराजगंज जिले की टॉपर बनी निधि यादव

छात्रा निधि यादव को डीएम ने दिया सम्मान

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2024 को जिला स्तर पर टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह महराजगंज कलेक्ट्रेट के बुद्धा सभागार में आयोजित किया गया।

एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लेहड़ा स्टेशन की छात्रा निधि यादव पुत्री संजय यादव को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। निधि यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप करने व प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल हुई थी।

भारत-नेपाल के ठूठीबारी बॉर्डर पर नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ एक गिरफ्तार

मुख्य विकास अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के उपस्थिति में जिलाधिकारी अनुनय झा के कर कमलों द्वारा निधि यादव को एक लाख का चेक, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

निधि यादव के सम्मानित होने पर विद्यालय, परिवार व क्षेत्र के लोग बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार यादव ने सभी छात्र व छात्राओं को बड़ी सफलता के टिप्स बताते हुए कड़ी मेहनत करने की शुभकामनाएं देते हुए सभी अध्यापकों, अध्यापिकाओं तथा क्षेत्र के समस्त अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सही दिशा में प्रयास और लगन सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती है।

निधि यादव ने बताया कि उसने बचपन से ही इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है और किसी भी प्राइवेट कोचिंग का सहारा भी नहीं लिया है। आगे इनकी महत्वकांक्षा है कि ये साफ्टवेयर इंजीनियर बनें। हमारी शुभकामनाएं निधि के साथ है।

Purvanchal Uncategorized

महराजगंज में पहली बार घोड़ी पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे संग झूमते निकले लोग निकले

महराजगंज जिले के एक अग्रवाल परिवार ने अपने बेटी की अनूठी शादी कर रच दिया इतिहास सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया। सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को […]

Read More
Purvanchal

युवकों के भीड़ के आगे खुद ही दहशत में आ गया तेंदुआ

युवकों ने रस्सी से बांध किया वन विभाग के हवाले नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम चकदह का मामला उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां (महराजगंज)। ग्रामीण  युवकों ने तेंदुए को घेरा तो वो इधर-उधर भागने लगा, फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया। तेंदुए का खाई में गिरना था कि युवकों की भीड़ उस पर टूट […]

Read More
Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More