
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज!भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे पगडंडी मार्ग पर एसएसबी की 66 वीं वाहिनी ने रात 12 बजे एक विदेशी महिला को अवैध रूप से नेपाल से भारत में घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है।
आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज
बताया जा रहा है कि रात में एसएसबी जवान सरहद पर गस्त कर रहे थे तभी रात 12 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा पुल के पास पगडंडी मार्ग से एक युवती भारतीय सीमा में आते दिखाई दी। जिसे जवानों ने रोक कर उससे पूछताछ किया तो महिला पूरी तरह से अनभिज्ञता जता रही थी। बातचीत से पता चला कि महिला विदेशी है। जिसकी जानकारी अप्रवासन अधिकारियों को दी गई ।
अप्रवासन अधिकारियों ने जांच पड़ताल किया तो उसके पास किसी भी तरह का भारत में प्रवेश का प्रपत्र नहीं मिला। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़ी गई महिला चीन की रहने वाली है। जिसका नाम चाई जीहांग उम्र 49 वर्ष बताया गया है। फिलहाल अभी उससे पूछताछ हो रही है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के विरुद्ध 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।