
झांसी जिले में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ आखिर समाज किधर जा रहा है। आखिर किस पर कोई भरोसा करे। एक लड़की की शादी तय हुई और बारात आने की तैयारी चल रही थी।
लड़की ब्यूटी पार्लर में सजने के लिए गई गई कि इसी दौरान एक युवक पार्लर में धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर लड़की को लहुलुहान कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, सजी-संवरी दुल्हन की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और जिस घर में ख़ुशी का माहौल था वह आंगन चंद मिनटों में मातम में बदल गया।
बताया जा रहा है कि झांसी क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की शादी थी। घर में चहल-पहल थी और बारात झांसी क्षेत्र में रहने लड़की को सहेलियों ने सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर लेकर गईं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि यह दिन लड़की के आखिरी दिन होगा।
बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर में पार्लर वाली लड़की को सज़ा रही थी कि इसी दौरान एक युवक पार्लर में धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर लड़की को लहुलुहान कर दिया।
सीने में गोलियों की बौछार होते ही लड़की फर्श पर गिर पड़ी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से असलहा लहराते हुए भाग निकला।
यह माजरा देख इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की से प्रेम करता था शादी से मना करने पर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।