पत्र सूचना कार्यालय (रक्षा शाखा) भारत सरकार

अयोध्या में भारतीय सेना भर्ती रैली 24 जून से शुरू हो रही है।

लखनऊ/अयोध्या, 23 जून 2024

एआरओ अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों (अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर) के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून, 2024 से शुरू होगी। 24 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 तक मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ के तत्वावधान में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में सेना अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रैली ग्राउंड, तैयार है। अयोध्या के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार के साथ, स्थानीय सैन्य प्राधिकरण, ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह और नागरिक प्रशासन के सक्रिय सहयोग से भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।

इस बात पर जोर दिया जाता है कि उम्मीदवार किसी भी दलाल के शिकार न बनें।

रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच और बीम शामिल होगा। पीएफटी में सफल होने वाले सभी लोग शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापना शामिल होगा। पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोग दस्तावेजीकरण के लिए आगे बढ़ेंगे। जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे, वे मेडिकल जांच के लिए बुलाए जाएंगे। 13 जिलों के अभ्यर्थी नीचे दिये गये कार्यक्रम के अनुसार भाग लेंगे:-

(i) 24 जून 2024 – एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर।

लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही मुख्यमंत्री ने की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की ली जानकारी

 

(ii) 25 जून 2024 – एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी की श्रेणी यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर।

(iii) 26 जून 2024 – अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(iv) 27 जून 2024-कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(v) 28 जून 2024 – सुल्तानपुर और प्रयागराज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(vi) 29 जून 2024 – प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(vii) 30 जून 2024 – अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(viii) 01 और 02 जुलाई 2024 – मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन।

जैसा कि रैली अधिसूचना में बताया गया है, सभी प्रतिभागियों को रैली नोटिफिकेशन में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज़ साथ लाना आवश्यक है। कार्यवाही सुबह 02:30 बजे मैदान में प्रवेश के साथ शुरू होगी।

शांतनु/ द्वारिका/67/2024

Raj Dharm UP

गजब तेरी कारीगरी सरकार: दागदार अफसरों पर कार्यवाही से क्यों घबरा रहे आईजी जेल!

मैनपुरी, झांसी, प्रयागराज घटनाओं पर नहीं हुई कोई कार्यवाही केंद्रीय कारागार बरेली से भी फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में आत्महत्या, गलत रिहाई और फरारी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कार्यवाही नहीं होने से जेल अफसर बेलगाम हो गए है। प्रयागराज, मैनपुरी और झांसी में हुई […]

Read More
Raj Dharm UP

खेत में शौच के लिए गई किशोरी से गैंगरेप, चिनहट क्षेत्र में पार की दरिंदगी की हद

झाड़ियों में अस्त-व्यस्त पड़ी मिली  गले में दुपट्टा कसा और पैर बंधे थे  अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर  पुलिस अधिकारी मौके पर  वहशियों की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें  ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में करीब 11 साल पहले हुए महिला हत्याकांड के बाद भले ही बहू बेटियों के लिए कानून ने […]

Read More
Raj Dharm UP

कारागार विभाग का हाल बेहाल: गांजा बेचने पर निलंबन, मौत-गलत रिहाई पर नहीं कोई कार्यवाही

मैनपुरी और झांसी में दो-दो मौत के बाद भी कारागार मुख्यालय मौन प्रयागराज जेल से गलत रिहाई पर भी आला अफसरों की चुप्पी राकेश यादव लखनऊ। शासन की हीलाहवाली से प्रदेश कारागार विभाग में अजब गजब कारनामें प्रकाश में आ रहे हैं। इस विभाग में गांजा बेचने पर निलंबन और बंदियों की मौतों और गलत […]

Read More