भारत_यूएई के बढ़ते रणनीतिक संबंध, दौरे पर जयशंकर, नवनिर्मित मंदिर के किए दर्शन

अबू धाबी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ भारत और यूएई के बढ़ते व्यापक रणनीतिक संबंधों पर गहन चर्चा की।
रविवार को यूएई की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे जयशंकर अपने समकक्ष के साथ बैठक से पहले अबू धाबी में प्रतिष्ठित बीएपीएस हिंदू मंदिर गए और विधि-विधान से पूजा-पाठ किया। इसके अलावा उन्होंने यहां 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी भाग लिया।

जयशंकर ने अपने समकक्ष के साथ बैठक के बाद सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा आज अबू धाबी में यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। हमारी लगातार बढ़ती व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर सार्थक और गहन बातचीत हुई। चर्चा और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की।

इससे पहले विदेश मंत्री ने रविवार को बीएपीएस मंदिर के दर्शन के बाद ‘एक्स’ पर लिखा आज अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा करके धन्य हो गया। यह भारत-यूएई मैत्री का एक प्रत्यक्ष प्रतीक है, जो दुनिया को एक सकारात्मक संदेश देता है और हमारे दोनों देशों के बीच एक सच्चा सांस्कृतिक सेतु है।

अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का इस साल फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। जयशंकर ने मंदिर में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम संगठन (बीएपीएस) के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने भारतीय दूतावास की ओर से लौर अबू धाबी संग्रहालय परिसर में आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का उद्घाटन किया, जिसमें उनके साथ भारतीय राजदूत संजय सुधीर और अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा यह यात्रा भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास के पूरे स्पेक्ट्रम की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Analysis Loksabha Ran

बहुजन मंच की पुरानी विरासत पर चंद्रशेखर की नई बुनियाद

संजय सक्सेना लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर नई करवट लेती नजर आ रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव भले ही अभी दो साल दूर हों, लेकिन सियासी सरगर्मियां अभी से तेज़ होती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं समाजवादी पार्टी […]

Read More
Analysis

ओरमांझी चिड़ियाघर में प्रियंका का देहांत हो गया

रांची: ओरमांझी ब्लॉक स्थित चिड़ियाघर में हाईब्रिड मादा शेरनी प्रियंका का अचानक देहांत हो गया है। यह शेरनी वर्ष 2014 में बन्नरघटा चिड़ियाघर, बैंगलोर से लाई गई थी। शेरनी की दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब हुई जिसका तत्काल उपचार उद्यान के पशु चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया एवं Blood Sample लेकर जांच हेतु भेजा गया। […]

Read More
Analysis

‘वन स्टेप फ्रंटफुट, टू-स्टेप बैकफ़ुट’- ऑपरेशन सिंदूर और मीडिया का विद्रूप चेहरा

              भौमेंद्र शुक्ल ट्रम्प की चौधराहट से बैकफुट पर पहुंचा हिंदुस्तान, लेकिन पाकिस्तान को घर में घुसकर सिखाया सबक बरसों तक जनता का तंज सहने को मजबूर हो गया मीडिया, खबरें ऐसी चलाईं जैसे बार्डर पर खुद कर रहे थे बमबारी लेनिन ने अपनी पुस्तक में एक थ्योरी दी […]

Read More