मनाया गया 12वां पासपोर्ट सेवा दिवस

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को 12वां पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने संदेश में पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं में 15 प्रतिशत की सराहनीय वार्षिक वृद्धि पर खुशी जताई।
विदेश मंत्री ने अपने संदेश में कहा मुझे 12वें पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर भारत और विदेशों में हमारे सभी पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरणों के साथ जुड़कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। विदेश मंत्रालय केंद्रीय पासपोर्ट संगठन के साथ मिलकर यह समारोह मना रहा है और भारत के नागरिकों को समयब‌द्ध, विश्वसनीय, सुलभ, पारदर्शी एवं कुशल तरीके से पासपोर्ट तथा उससे संबंधित सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहा है।

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय

उन्होंने आगे कहा मुझे यह जानकर खुशी है कि 2023 में मंत्रालय ने हमारे नागरिकों को पासपोर्ट से जुड़ी 1.65 करोड़ सेवाएं प्रदान की। 2023 से पासपोर्ट और अन्य संबंधित सेवाओं में लगभग 15 प्रतिशत की सराहनीय वार्षिक वृ‌द्धि हुई। 2023 में मासिक आवेदनों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर गई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा 24 जून 1967 को पासपोर्ट अधिनियम के अधिनियमन को चिह्नित करने के लिए 24 जून 2024 को 12वां पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया गया। इसके साथ ही, 22-24 जून को दिल्ली में 3 दिवसीय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) सम्मेलन आयोजित किया गया।

22 जून को आरपीओ सम्मेलन का उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया। उन्होंने पासपोर्ट वितरण प्रणाली में निरंतर सुधार और नागरिक अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय में कांसुलर, पासपोर्ट एवं वीजा और प्रवासी भारतीय मामलों (सीपीवी और ओआईए) के सचिव मुक्तेश परदेशी ने केंद्रीय पासपोर्ट संगठन की उपलब्धियों की सराहना की।

विदेश मंत्रालय ने अब तक 440 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों का एक विस्तृत नेटवर्क चालू किया है, जो मौजूदा 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों के साथ मिलकर देश में 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों के तहत 533 पासपोर्ट आवेदन प्रसंस्करण केंद्रों को संचालित करता है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Analysis

गुरुनानक देव का पुण्य दिवस आज, जानिए उनकी पवित्र जीवनी

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद आज गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि है। उनकी मृत्यु 22 सितंबर 1539 ईस्वी को हुई थी। आश्‍विन मास के दशमी तिथि के दिन उनका निधन हुआ था। तारीख के अनुसार गुरु नानक देव जी ने 22 सितंबर 1539 को करतारपुर में अपने प्राण त्याग दिए थे। आइए जानते हैं- […]

Read More
Analysis

…इस तरह हीरो बनकर उभरी एक विधायक की छवि, जानें क्या है इसके पीछे की अंतर्कथा

कभी कभी कुछ ऐसे वाकयात सामने से गुजरते हैं जो यह बताते हैं कि उम्मीद अभी बाकी है। आज के जो हालात है,उसमें न्याय की उम्मीद कम है लेकिन जब कोई अकेला आपको न्याय दिलाने पर अड़ जाय तो यकीनन न्याय मिले न मिले आपकी उम्मीद की आश खत्म होने से बच जाती है। यह […]

Read More
Analysis

दो टूकः भारतीय Startups पर बढ़ता कर्ज का बोझ, यह कैसी नीति

राजेश श्रीवास्तव मोदी सरकार लगातार स्टर्टअप्स को लेकर खासी चर्चा में रहती है। चाहे लालकिला हो या फिर युवाओं के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपने हर भाषण में स्टार्टअप्स को लेकर खासे दावे करते हैं लेकिन इसके पीछे की हकीकत को लेकर देश के रणनीतिकार इन दिनों खासी चिंता में हैं। भारतीय स्टार्टअप्स का […]

Read More