- मेधावी छात्र और छात्राओं का हुआ सम्मान
- मेडल और साइकिल पाकर खुश हुए मेधावी छात्र
लखनऊ। बोधिसत्व बाबा साहब टुडे मासिक पत्रिका का स्थापना दिवस एवं डॉ अंबेडकर महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुस्तक विमोचन और वर्ष 2023-24 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। उद्यान भवन सप्रू मार्ग लखनऊ में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायमूर्ति खेमकरन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मंजू लाल रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर भीमराज शामिल हुए।
इंजीनियर भीमराज ने बताया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। जिस समाज का साहित्य होता है वह सभी के लिए होता है। तथागत बुद्ध ने पूरे विश्व में अपने संदेशों के माध्यम से समाज को एक करने का काम किया उसके उपरांत सम्राट अशोक ने 84000 स्तूपों का निर्माण करके समाज में भाईचारा बनाने के लिए काम किया समय-समय पर अन्य महापुरुष जैसे संत रविदास, संत कबीर और भी महापुरुषों ने समाज को साहित्य के साथ-साथ गायन के माध्यम से भी समाज को जागृत करने का काम किया।
इसी परिप्रेक्ष्य में बहुजन साहित्य का उपयोगिता भारत राष्ट्र के निर्माण में है उसका भी बहुत योगदान है। वर्तमान में साहित्य के माध्यम से हम समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं क्योंकि व्यक्ति जिंदा नहीं रहता है लेकिन उसका विचार सदैव जिंदा रहता है। जिन महापुरुषों ने साहित्य के माध्यम से समाज को जागृत करने का काम किया है उनका समाज के प्रति जो लगाव था उसको भुलाया नहीं जा सकता है और ऐसे लोग सदैव याद किए जाते रहते हैं। इस मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल एवं मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर एनके गौतम, ज्ञान प्रकाश जख्मी एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आरआर जैसवार ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे।