रोहिन नदी पर पुल और विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी

  • रोहिन नदी पर पुल और विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी
  • इसी पुल को लेकर सेमरहवा गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट देने का किया था बहिष्कार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज जनपद के नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से लखनऊ में मिलकर जंगल से सटे गांव सेमरहवा के रोहिन नदी पर पुल निर्माण की मांग किया। इसके साथ ही क्षेत्र के विकास में तेजी लाने तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत कराया है।

बता दे की ऋषि त्रिपाठी नौतनवां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और जब भी मौका मिला केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों के लिए उन्हें अवगत कराया।

विद्यालय परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका की मौत,पहुंची पुलिस, जांच शुरू

 

बताते चलें कि लक्ष्मीपुर विकास खंड के सेमरहवा गांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने नदी पर पुल की मांग को लेकर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए लोकसभा चुनाव में कुछ घंटे के लिए मतदान का बहिष्कार किया था। इसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे, किंतु मौके पर विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी स्वयं पहुंचकर ग्रामीणों से मिले और उन्हें अवगत कराया की नदी पर पुल के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही नदी पर पुल बनाने का कार्य प्रारंभ होगा। विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया था।

ग्रामीणों के नदी पर पुल की मांग को लेकर विधायक नौतनवां गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मुलाकात कर रोहिन नदी पर पुल निर्माण के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में उन्हें अवगत कराया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुल का निर्माण सहित तमाम विकास कार्यों में तेजी आएगी।

Analysis

दो टूकः सावन की आहट के साथ फिर शुरू हुआ पहचान का विवाद

राजेश श्रीवास्तव यूपी में धर्म पर विवाद कोई नया नहीं है । हर बार उत्तर प्रदेश में सावन माह आते ही कांवड यात्रा पर राजनीति शुरू हो जाती है। पिछले पांच सालों से यात्रा हर बार किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियों में रही है। चाहे वह कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा हो, कांवड़ […]

Read More
Analysis Loksabha Ran

बहुजन मंच की पुरानी विरासत पर चंद्रशेखर की नई बुनियाद

संजय सक्सेना लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर नई करवट लेती नजर आ रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव भले ही अभी दो साल दूर हों, लेकिन सियासी सरगर्मियां अभी से तेज़ होती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं समाजवादी पार्टी […]

Read More
Analysis

ओरमांझी चिड़ियाघर में प्रियंका का देहांत हो गया

रांची: ओरमांझी ब्लॉक स्थित चिड़ियाघर में हाईब्रिड मादा शेरनी प्रियंका का अचानक देहांत हो गया है। यह शेरनी वर्ष 2014 में बन्नरघटा चिड़ियाघर, बैंगलोर से लाई गई थी। शेरनी की दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब हुई जिसका तत्काल उपचार उद्यान के पशु चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया एवं Blood Sample लेकर जांच हेतु भेजा गया। […]

Read More