- इसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल, इलाके में फैली सनसनी
- यह कदम क्यों उठाया, हर कोई है बेचैन, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
- कैलाशपुर मजरा लियाकत पुरवा गांव में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बेरोजगारी, कर्ज का बोझ या फिर किसी अपनों का खौफ को लेकर मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर मजरा लियाकत पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के पांच लोग घर में संदिग्ध हालात में मृत पड़े मिले। इसमें तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डीएसपी भारत पासवान व इंस्पेक्टर इकौना अखिलेश पांडेय मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन शुरू की। पुलिस अफसरों के मुताबिक जांच-पड़ताल में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मासूम बच्चों की जान लेने के बाद खुद को भी मौत को गले लगा लिया है। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई है।
ये भी पढ़ें
क्रूरता: फरीदाबाद से लखनऊ तक योजना बनाने के लिए आतंकियों ने की बैठक!
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर मजरा लियाकत पुरवा गांव निवासी शमशुल अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि रोज की तरह शमशुल के 35 वर्षीय बेटे रोज अली अपनी 30 वर्षीय पत्नी शहनवाज , छह वर्षीय बेटी तबस्सुम, चार वर्षीय बेटी गुलनाज व चार वर्षीय मोईन अली के साथ घर में सो रहे थे। देर तक न उठने पर शमशुल की बेटी राबिया कमरे के पास गई और आवाज दी। कमरे के भीतर से कोई आहट न मिलने पर राबिया खिड़की से झांक कर देखा तो वह चीख पड़ी।
उसकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले भागकर कमरे के पास गए। यह मंजर देख शमशुल हक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे सीओ भारत पासवान के मुताबिक जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया रोज अली और शहनवाज ने बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया है। उन्होंने बताया कि घरवालों ने कहा कि कभी भी परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है, लिहाजा रोज अली ने यह कदम क्यों उठाया। वहीं एक ही परिवार मे पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई है।
