आयेगा बुलावा तो जाना ही पड़ेगा: श्रीभागवत कथा

  • व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 

विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ। उतरठिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीभागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को विद्वान कथा वाचक सोनू महराज ने राजा परीक्षित के जन्म से लेकर कलयुग के बारे में श्रोताओं को कथा का अनुश्रवण करवाया, महान भृंगिरिषी के श्राप का विस्तार से वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कलयुग प्रसंग के समय पूरे पंडाल में बैठे श्रोताओं में संजीदगी भरा संन्नाटा पसरा रहा।

  • आयेगा बुलावा तो जाना ही पड़ेगा 
  • शोहरत तुम्हारी बह जायेगी 
  • दौलत तुम्हारी यहीं रह जायेगी

कथा में श्रोताओं ने अमृत ज्ञान का रसपान करते हुए आरती में भाग लेकर भगवान के श्री चरणों में शीश झुकाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आयोजक ललित सक्सेना,व टीम के वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल, उपाध्यक्ष चन्द्रेश कुमार एवं मेहताब , सचिव दीपक सैनी,समाज सेवी एवं यजमान तारा चंद यादव आदि की महती भूमिका रही है ।

Central UP Raj Dharm UP

विधवा की दोनों दुकान खाली करने के लिखित सुलहनामा पर पूर्व भाजपा सभासद को मिली राहत

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर विजय श्रीवास्तव लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। […]

Read More
Analysis Religion

जीवन है एक कला

एकोऽहम्_बहुस्याम् अपने का बिस्तार.. और समेटने का गुर।   यही है -हरि का अनुग्रह तेरा तुझको अर्पण शिशु के जन्म होने के बाद पढ़ाते लिखाते अपनी संतान को बढ़ते देख मां बाप कितने प्रसन्न होते हैं। इसी तरह आपको जन्म के बाद पालन पोषण करते आपके माता -पिता ,भाई- बहन प्रसन्न होते रहे। युवावस्था होते […]

Read More
Central UP

हिंदूवादी नेता पर जानलेवा हमला, मुकद्दमा दर्ज

पीजीआई पुलिस कई ऐंगल से जांच मे जुटी विजय श्रीवास्तव  लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हिंदू वादी नेता पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे बताया गया बदमाशो ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया गनीमत रही कि तमंचे से चलाई गोली मिस कर गई। जिससे वे बाल बाल […]

Read More