
- व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। उतरठिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीभागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को विद्वान कथा वाचक सोनू महराज ने राजा परीक्षित के जन्म से लेकर कलयुग के बारे में श्रोताओं को कथा का अनुश्रवण करवाया, महान भृंगिरिषी के श्राप का विस्तार से वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कलयुग प्रसंग के समय पूरे पंडाल में बैठे श्रोताओं में संजीदगी भरा संन्नाटा पसरा रहा।
- आयेगा बुलावा तो जाना ही पड़ेगा
- शोहरत तुम्हारी बह जायेगी
- दौलत तुम्हारी यहीं रह जायेगी
कथा में श्रोताओं ने अमृत ज्ञान का रसपान करते हुए आरती में भाग लेकर भगवान के श्री चरणों में शीश झुकाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आयोजक ललित सक्सेना,व टीम के वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, महामंत्री चंदन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल, उपाध्यक्ष चन्द्रेश कुमार एवं मेहताब , सचिव दीपक सैनी,समाज सेवी एवं यजमान तारा चंद यादव आदि की महती भूमिका रही है ।