शिवकुमार के बयान पर गर्मायी सियासत, कुमारस्वामी ने बोला हमला

बेंगलुरु। कनकपुरा भविष्य में बेंगलुरु का हिस्सा होने वाले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान पर राज्य में सियासत गर्मा गयी है और जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस पर आपत्ति जताई है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि शिवकुमार चाहते हैं कि भूमि की दरें बढ़ें, क्योंकि उनके पास कनकपुरा में बहुत सारी जमीन है। मौजूदा समय में कनकपुरा रामनगर जिले का हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि कनकपुरा के पास शिवनहल्ली में बोलते हुए शिवकुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे बेंगलुरु के लोगों को अपनी जमीन न बेचें। उन्होंने कहा, “मैं न तो आपकी जेबों में पैसा भर सकता हूं, न ही हर किसी को घर दे सकता हूं, लेकिन भगवान ने मुझे आपकी संपत्ति 10 गुना बढ़ाने की शक्ति दी है… हम बेंगलुरु जिले का हिस्सा हैं। यह सब बेंगलुरु का हिस्सा होगा। हर टुकड़ा प्रति फुट की कीमत पर जमीन बेची जाएगी। इसलिए, जमीन मत बेचो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यहां का हर परिवार अमीर हो जाए। मैं जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा।

शिवकुमार कनकपुरा का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र पहले बेंगलुरु ग्रामीण जिले का हिस्सा था। कनकपुरा को 2007 में रामनगर जिले का हिस्सा बनाया गया था। वहीं, कुमारस्वामी रामनगर जिले के चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने शिवकुमार पर कटाक्ष किया और जोर देकर कहा कि कनकपुरा को रामनगर जिले का हिस्सा रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “कनकपुरा और उसके आसपास किसकी संपत्ति है? उनमें से कितनी बेनामी हैं?  कितनी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया?  क्या यह इन सभी संपत्तियों को नियमित करने का नाटक है? (वार्ता)

National

लंगाना की जनता बदलाव के लिये आतुर : मोदी

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुये कहा कि राज्य की जनता सरकार में बदलाव चाहती है। मोदी ने कामारेड्डी में ‘सकल जनुला विजय संकल्प सभा’ नामक चुनावी अभियान के दौरान कहा कि तेलंगाना के लोगों ने BRS सरकार के प्रति अपना असंतोष […]

Read More
National

KCR सरकार से पीड़ित हैं तेलंगाना के लोग : राहुल

निज़ामाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर आरोप लगाया कि उनके शासन और प्रशासन से प्रदेश की जनता पीड़ित है। गांधी ने आज निज़ामाबाद जिले के बोधन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य में भूमि, रेत और शराब माफिया से संबंधित गतिविधियों में वृद्धि […]

Read More
National

सीतारमण कोच्चि में करेंगी IT विभाग के आयकर भवन का उद्घाटन

कोच्चि। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को यहां एक निजी होटल में आयकर विभाग के नवनिर्मित आयकर भवन का उद्घाटन करेंगी। आयकर भवन का निर्माण लगभग 64 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इसका निर्मित क्षेत्र 8227 वर्ग मीटर और कारपेट क्षेत्र 4469 वर्ग मीटर है। उद्घाटन […]

Read More