श्रेया नारायण भी शॉर्ट फिल्म पार्ट टाइम जॉब रिलीज

मुंबई। देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती और जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री श्रेया नारायण की शार्ट फिल्म ‘पार्ट टाइम जॉब’ रिलीज हो गयी है। साहब बीवी और गैंगस्टर, रॉक स्टार, सुपरनानी और यारा जैसी कई फिल्में कर चुकीं श्रेया नारायण की शॉर्ट फिल्म पार्ट टाइम जॉब को वरिष्ठ पत्रकार पीयूष पांडे निर्देशित किया है। यह फिल्म शॉर्ट फिल्म्स के चर्चित प्लेटफॉर्म ‘दशॉर्टकट्स’ पर रिलीज हुई। श्रेया के अपोजिट इस फिल्म में ‘हाईवे’ और ‘फैंटम’ जैसी फिल्मों से सुर्खियों में आए हेमंत माहौर हैं।

श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत यशराज बैनर की सोनी टीवी पर आई सीरिज पाउडर से की थी, जिसके बाद उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्में की हैं। लेकिन, पार्ट टाइम जॉब शॉर्ट फिल्म है तो इसकी वजह बताते हुए श्रेया ने कहा, अब बॉलीवुड में नया ट्रेंड है। हर बड़ा कलाकार और निर्देशक शॉर्ट फिल्म कर रहा है। मनोज बाजपेयी की आउच को निर्देशक नीरज पांडे ने निर्देशित किया। अनुराग कश्यप ने ‘छुरी’ में एक्टिंग की है। राधिका आप्टे, काजोल, आशुतोष राणा, तापसी पन्नू, पीयूष मिश्रा सभी ने हाल के दिनों मे शॉर्ट फिल्म की हैं। दरअसल, शॉर्ट फिल्म्स निर्देशकों को ऐसे अनूठे विषय चुनने की आजादी देती हैं,जिन पर बॉक्स ऑफिस के दबाव में फिल्म बनाना मुश्किल है। ऐसी फिल्मों से एक्टर्स और निर्देशक दोनों खुद को एक्सप्लोर करते हैं।

पीयूष पांडे ने कहा, लोगों का फिल्म देखने का तरीका बदल रहा है। आजकल लोग मेट्रो में चलते चलते फिल्म देख रहे हैं। उन्हें अच्छा कंटेंट चाहिए लेकिन बहुत लंबा नहीं। इसके अलावा आजकल महंगी फिल्में भी लोग थिएटर में नहीं देख रहे हैं। ऐसे में शॉर्ट फिल्म्स खुद को अभिव्यक्त करने का बेहतरीन माध्यम है। जहां तक पार्ट टाइम जॉब का सवाल है तो मैं दावे से कह सकता हूं कि इस तरह की कहानी दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी होगी।

हेमंत माहौर ने कहा, शॉर्ट फिल्म सिर्फ कहने के लिए शॉर्ट हैं, इन्हें बनाने में मेहनत उतनी ही लगती है। पार्ट टाइम जॉब तो वैसे भी फिल्म नहीं एक मैसेज है, जो हर मिडिलक्लास फैमिली तक पहुंचना चाहिए। पार्ट टाइम जॉब एक 10 साल के बच्चे की कहानी है, जो माता-पिता की अति व्यस्तता में खुद को उपेक्षित महसूस करता है। और इस उपेक्षा में वो ऐसी आभासी दुनिया में पहुंच जाता है, जिसके बारे में माता पिता को पता लगने पर उनके पैरों तले जमीन सरक जाती है। पार्ट टाइम जॉब में मास्टर प्रवर पांडे ने दस वर्षीय आदित्य का किरदार निभाया है। इस फिल्म में प्रवर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी की भूमिका है। इस फिल्म को राजेश जैन और नवीन किशोर ने प्रोड्यूस किया है। (वाता)

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More