वर्षों से अधर में लटका है भोतहां रिसालपुर गांव का पंचायत भवन, ग्रामीणों में आक्रोश

उमेश तिवारी


नौतनवां । महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में शासन की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्यवन सही ढंग से होता नजर नहीं आ रहा है। मामला लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पिछले पंचवर्षीय से बन रहा पंचायत भवन लगभग तीन सालों से अधर में लटका पड़ा है। हालत यह है कि लगभग 14.80 लाख की लागत से मनरेगा योजना के तहत भवन का निर्माण कराया जाना था।

इससे ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण बैठकों को लेकर ग्रामीणों में हमेशा उहापोह की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। सब कुछ जानते हुए अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के भोतहा रिसालपुर गांव में पंचायती राज विभाग की तरफ से वर्ष 2020-21 में पंचायत भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है। जिससे बैठक नही हो पा रही। वहीं व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार न होने से महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारी व केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकांश ग्रामीणों को नहीं हो पाती है।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More