नए संसद भवन का उद्घाटन PM द्वारा किये जाने के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राष्ट्रपति  महोदया से उद्घाटन नहीं कराना वंचित समुदाय का अपमान: शाहनवाज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश के हर जिले से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी से नहीं कराने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। ज्ञापन के माध्यम से इसे प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि संविधान का अनुछेद 79 स्पष्ट करता है कि ‘संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी’। अर्थात राष्ट्रपति हमारे संसदीय लोकतंत्र की कस्टोडियन हैं। इसलिए नए संसद भवन का उद्घाटन संवैधानिक तौर पर राष्ट्रपति को ही करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर उसका उद्घाटन खुद करना संविधान विरुद्ध है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि राष्ट्रपति का पद किसी व्यक्ति विशेष का पद नहीं होता बल्कि वह राष्ट्र प्रमुख का पद होता है। इसलिए प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है। चूंकि ‘संविधान हम भारत के लोग’ द्वारा निर्मित और स्वयं को आत्म अर्पित है इसलिए राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का उल्लंघन प्रत्येक नागरिक के संवैधानिक मर्यादा पर हमला है। इसमें लोकतंत्र के कमजोर होने और सत्ता के व्यक्तिवादी निरंकुशता की तरफ बढ़ने के खतरे निहित हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रपति महोदया आदिवासी समाज से आने वाली महिला भी हैं। उनके इस पद पर आसीन होने को वंचित तबकों खासकर इन समाजों की महिलाओं के सशक्तिकरण के बतौर देखा गया। इसलिए यह अपमान सिर्फ़ एक व्यक्ति के बतौर उनका अपमान नहीं बल्कि समूचे वंचित समुदाय का भी अपमान है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा और वंचित समुदायों के सम्मान के लिए वो स्वयं इस अपमान का विरोध कर अपने पद की गरिमा की रक्षा के लिए आवाज़ उठाएं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

Raj Dharm UP

चाटुकार नेताओं को हटाए बगैर नहीं होगा कांग्रेस का उद्धार!

कांग्रेस हाईकमान में आए दिन किए गए प्रयोगों से बढऩे के बजाए घटा जनाधार जनाधार वाले नेताओं की उपेक्षा और चापलूसों को तरजीह मिलने से चौपट हुई पार्टी आरके यादव लखनऊ। कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में खाये हृुए जनाधार को वापस लाने की कवायद में जुटा हुआ है। इसके लिए कांग्रेस आए दिन प्रयोग पर प्रयोग […]

Read More
Raj Dharm UP

मुख्यमंत्री की गोरखपुर यात्रा

डॉ दिलीप अग्निहोत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र, गोरखपुर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों एवं  इकाइयों का लोर्कापण किया। एक दिवसीय किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विकास योजनाओं के लाभार्थियों को किट प्रदान कीं तथा टै्रक्टर की […]

Read More
Raj Dharm UP

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए यूपी के 762 नगरों के विकास पर योगी सरकार का फोकस

सस्टेनिबिलिटी के थ्री पिलर्स पर स्थापित किया जा रहा विकास का योगी मॉडल मिशन टू मूवमेंट के माध्यम से हर नगर को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य लखनऊ । यूपी को अगले पांच साल में वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने में जुटी योगी सरकार ने प्रदेश के सात सौ से ज्यादा नगरों को […]

Read More