
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
रहिमाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। शादी समारोह से घर लौट रहे एक परिवार पर रास्ते में ही मौत ने झपट्टा मार लिया। राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के छह लोगों को शादी समारोह से लौट रही वैगनआर कार में तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी के मुताबिक गुरुवार देर रात संडीला जनपद हरदोई निवासी फ़हद, 30 समीना पत्नी फहद आशिया 2 पुत्री फहद फातिमा 22 पुत्री स्वर्गीय असलम मुनीरा पत्नी आमिर वैगनआर कार यू पी 32 एल एफ 2254 लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर संडीला वापस लौट रहे थे। जैसे ही वैगनआर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जिंदौर के सामने पहुंची थी कि तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
ट्रक और वैगनआर की टक्कर की आवाज और चीख-पुकार सुनकर स्थानी लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार के बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चार लोगों समीना आशिया फातिमा अब्दुल रहमान की रास्ते में मौत हो गई, जबकि कार में सवार फ़हद व मुनीरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।