तेज़ रफ़्तार ट्रक ने वैगनआर कार में मारी टक्कर

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

रहिमाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। शादी समारोह से घर लौट रहे एक परिवार पर रास्ते में ही मौत ने झपट्टा मार लिया। राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के छह लोगों को शादी समारोह से लौट रही वैगनआर कार में तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी के मुताबिक गुरुवार देर रात संडीला जनपद हरदोई निवासी फ़हद, 30 समीना पत्नी फहद आशिया 2 पुत्री फहद फातिमा 22 पुत्री स्वर्गीय असलम मुनीरा पत्नी आमिर वैगनआर कार यू पी 32 एल एफ 2254 लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर संडीला वापस लौट रहे थे। जैसे ही वैगनआर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जिंदौर के सामने पहुंची थी कि तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

ट्रक और वैगनआर की टक्कर की आवाज और चीख-पुकार सुनकर स्थानी लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।  हादसे की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार के बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चार लोगों समीना आशिया फातिमा अब्दुल रहमान की रास्ते में मौत हो गई, जबकि कार में सवार फ़हद व मुनीरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP

अजीब संयोग: 88 साल की उम्र में ही हुआ दोनों ब्राह्मण शिरोमणि का निधन

पंडित सूरत नरायन मणि त्रिपाठी से पंडित जी ने सीखा था सियासी दांवपेच, यूं ही नहीं हासिल थी महारत उमेश तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं प्रदेश सरकार में पांच बार मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी ने सियासी दांवपेच जिले के कलक्टर और एमएलसी रहे पंडित सूरत नारायण मणि त्रिपाठी से सीखा था। छात्र राजनीति […]

Read More
Central UP

भंडारण से योगी सरकार ने कमाया करीब चार करोड़ का लाभांश

कोरोना काल में किसानों की उपज का रिकॉर्ड भंडारण प्रदेश की भंडारण क्षमता को लगातार बढ़ा रही है योगी सरकार आर के यादव लखनऊ। कोरोना काल में जब पूरी दुनिया भयभीत और आशंकित थी, उस वक्त भी प्रदेश के किसानों के परिश्रम ने ना सिफ उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया, बल्कि सरकार को फायदा कमा […]

Read More
Central UP

महिला की गला रेत कर हत्या

भरवारा गांव में हुई घटना का मामला चाकू से गले पर किए गए वार, करीबियों पर गहराया शक ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित भरवारा गांव में शुक्रवार को बेखौफ हत्यारों ने महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद क़ातिल मौके से भाग निकले। पुलिस ने फोरेंसिक […]

Read More