“जेल योग” के लिए मुफीद साबित हो रही जेल की रोटी

प्रदेश की जेलों में बढ़ी मांग, कई लोगों को हुआ लाभ तो कुछ पहुंच गए जेल


आर के यादव


लखनऊ। प्रदेश की जेेलों में रोटी की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जेल की रोटी के लिए लोगों को सिफारिशे तक लगानी पड़ती है। रोटी मिलने पर कई लोगों को तो इसका लाभ भी हुआ और कई को रोटी नहीं मिलने पर जेल तक जाना पड़ा। किवदंती यह है कि जेलयोग खत्म करने के लिए कई नेता, अफसर और नौकरशाह जेल से रोटी मंगाने के लिए सिफारिशें करते नजर आ रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि जिसकी कुंडली में जेल जाने का दोष हो तो जेल में बनी रोटी खाने से वह दूर हो जाता है। ज्योतिषी भी इस दोष को दूर करने के लिए जेल की रोटी खाने की सलाह देते हैं।

इस बाद वह अपनी-अपनी पहुंच के हिसाब से लोग जेल की एक अदद रोटी के लिए सिफारिशें तक लगवाते हैं। विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि जब वह  पर तैनात थे। उस दौरान जनपद में एक चर्चित बुढाना थाना है। इस थाने पर तैनात होने वाले अधिकारी को दंड मिलना आम बात थी। उस अधिकारी को एक ज्योतिष ने बताया कि यदि वह जेल की रोटी का सेवन करेंगे तो उनका जेल योग कट जाएगा। सेवानिवृत्त अधिकारी को कहना है कि थाने में तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। वह एक परिचित के माध्यम से उनके पास आया और रोटी खिलाने की बात कही। इसके बाद वह मुकदमें से तो बचा ही उसका प्रमोशन भी हो गया।

सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार देश के बहुचर्चित कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी के एक परिचित ने भी आगरा तैनाती के दौरान रोटी की मांग की थी। इस पर उन्होंने कहा कि रोटी जेल में आकर खानी पड़ेगी तभी जेल योग खत्म होने की बात मानी जाती है। वह रोटी खाने के लिए जेल नहीं आए। इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। यह तो बानगी भर है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महीने एक जेल में तीन से चार लोग अपने परिवार के साथ आते हैं और जेल के अंदर बनी रोटी खाने की इच्छा जाहिर करते हैं। कुछ सिफारिश लगवाकर आते हैं तो कुछ सीधे आकर अपनी या बच्चों की कुंडली में कारागार दोष का हवाला देकर रोटी खिलाने का अनुरोध करते हैं। सिफारिश लगवाने वालों में पुलिस और प्रशासन के बड़े-बड़े अफसरों के साथ-साथ न्याय विभाग के अधिकारी भी शामिल होते हैं।

धरी रह गई आउटलेट खोलने की योजना

प्रदेश की जेलों में रोटी की बढ़ती मांग को देखते हुए जेल विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश की 10 जेलों में रोटी आउटलेट बनाए जाने की योजना तैयार ही थी। यह अलग बात है कि इस योजना को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता है। आउटलेटों पर जेलों में बनने वाले तमाम उत्पादों के साथ-साथ जेल की रोटी भी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था किया जाना तय हुआ था। जेल विभाग की यह योजना फाइलो में ही कैद होकर रह गई। यही वजह है कि अब जेल से रोटी के लिए लोगों को सिफारिशों का सहारा लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More