भारत-ट्यूनीशिया एफओसी के पांचवे दौर में द्विपक्षीय ‘सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम’ पर हुए हस्ताक्षर

शाश्वत तिवारी


भारत-ट्यूनीशिया विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) का 5वां दौर 17 मई को ट्यूनिस में आयोजित किया गया। विचार-विमर्श के दौरान दोनों पक्षों ने राजनीतिक, व्यापार और निवेश, विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, संस्कृति, लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव सहित द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला की व्यापक समीक्षा की। साथ ही संयुक्त आयोग की बैठक के अगले दौर के आयोजन पर चर्चा हुई। इससे पहले चौथा एफओसी 30 अप्रैल, 2021 को वर्चुअली आयोजित किया गया था।

दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें लीबिया, सूडान की स्थिति, एमईएनए क्षेत्र में विकास, बहुपक्षीय मंचों में सहयोग आदि शामिल हैं। दौरे के दौरान, 2023-2026 की अवधि के लिए द्विपक्षीय ‘सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम’ पर भी हस्ताक्षर किए। डॉ. औसाफ सईद, सचिव (सीपीवी और ओआईए) ने मिशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। नीशिया में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि आज सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर हस्ताक्षर के साथ भारत ट्यूनीशिया संबंधों में एक और मील का पत्थर रखा गया है।

ट्यूनीशिया के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री हयेत गुरमाज़ी थिएटर, नृत्य, संगीत, प्रदर्शनियों, पुरातत्व, संग्रहालयों, साहित्य, त्योहारों आदि में सहयोग बढ़ा रही हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस यात्रा ने भारत और ट्यूनीशिया के बीच द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गति प्रदान की। साथ ही दोनों पक्ष भारत में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर विदेश कार्यालय परामर्श के अगले दौर के आयोजन पर सहमत हुए। गौरतलब है कि भारत और ट्यूनीशिया के बीच राजनयिक संबंध 1958 में स्थापित किए गए थे।

International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More
International

होली मिलन समारोह :  नेपाल का भी लोकतंत्र, भारत की तरह हो मजबूत- माता प्रसाद पाण्डेय

मित्र राष्ट्र का संबंध विश्वास का संबंध- अमिक सेरचन मोहम्मद सिद्धार्थनगर। नेपाल के सीमावर्ती कृष्णानगर नगरपालिका के करमा गांव में नेपाल-भारत अवध मैत्री समाज द्वारा होली मिलन समाराेह का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों देशों के कलाकारों ने जमकर शमां बांधा। नेपाल-भारत अवध मैत्री समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समाराेह के मुख्य अतिथि व […]

Read More