विन्यास पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया नाम रोशन

नितिन गुप्ता


कानपुर।  शुक्रवार को सीबीएससी बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया, जिसमें कानपुर नगर के तातियागंज स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल क्लास 10th के सुभाषित कुशवाह ने 95.2%, वेद राजपूत ने 93.6 %, क्षितिज द्विवेदी ने 93.2%, अभिषेक वर्मा ने 91.4%, देवांग मिश्रा ने 90.4%, अपूर्वा द्विवेदी ने 87.2%, प्रियम बाजपेई ने 87.2%, वैष्णवी कटियार ने 85.2%, शिवांगी त्रिपाठी 83%, शौर्य उम्र 82.6%, नितेश पांडे 81%, आदित्य नारायण 80.8%, यशी यादव 80.4% व निशांत यादव 80% अंक प्राप्त करके विद्यालय का परचम लहराया वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में पीसीएम के छात्रों में सात्विक जायसवाल ने 94.2%, सक्षम मिश्रा ने 92.4%, श्रुति कटियार ने 90.2%, आकर्षण कटियार ने 89%, श्लोक वर्मा ने 88%, अंश वीर सिंह ने 88%, ऋषभ 80% अंक प्राप्त किए।

इसी तरह इंटरमीडिएट के पीसीबी के छात्रों में खुशी कटियार ने 89% अंक प्राप्त किए तथा वाणिज्य वर्ग के हर्षिता मिश्रा ने 91.8%, शिवांगी वर्मा 90.4%, शशि चौरसिया 89.8%, सिद्धि गुप्ता 89%, लक्ष्य शुक्ला 86% अंक प्राप्त करके विन्यास पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया।

 

 

विद्यालय के प्रबंधक वरुण कटियार व प्रधानाचार्य सायला वली ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Education Religion

मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था महावीर स्वामी का विचार

ऋचा सिंह|  हमारे देश में अनेक ऐसे संत ज्ञानी महापुरुष हुए हैं जिन्होंने न केवल भारत वरन पूरे विश्व में अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया है महावीर स्वामी उनमें से एक थे। जैन अनुश्रुतियों और परंपराओं के अनुसार जैन धर्म की उत्पत्ति और विकास में 24 तीर्थंकर सम्मिलित हैं इनमें से 22 तीर्थंकरों की ऐतिहासिकता […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More