मैक्स लाइफ ने उत्तर प्रदेश में 11 लाख MSME कर्मचारियों को जीवन बीमा की सुविधा

उपलब्ध कराने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के साथ किया करार


नई दिल्‍ली। मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में लघु, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) सेक्टर में काम करने वाले लोगों को जीवन बीमा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (IIA) के साथ रणनीतिक साझेदारी करने की घोषणा की है। हाल ही घोषित किए गए आईआरडीएआई (IRDAI) के स्टेट इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत, मैक्स लाइफ का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में बीमा की पहुंच का विस्तार करना और किफायती बीमा का दायरा बढ़ाना है। सभी औद्योगिकृत जिलों में IIA का व्यापक नेटवर्क है और इस साझेदारी से मैक्स लाइफ, IIA का पसंदीदा साझेदार बन जाएगी। इस तरह कंपनी IIA से मान्यता प्राप्त 11 लाख से अधिक MSME कामगारों और उनके परिवारों तक जीवन बीमा पहुंचाने के अवसर का लाभ उठा सकेगी। MSME कामगारों के साथ जुड़ने के लिए इन गतिविधियों का संचालन एनरोलमेंट पार्टनर के तौर पर ‘सना इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के माध्यम से किया जाएगा। वी विश्वानंद, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, “लघु, छोटे और मध्यम आकार के उद्यम (MSME) प्रत्येक अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा होते हैं।

जीवन बीमा होने से ऐसे उद्यमों में काम करने वाले लोगों और उनके परिवारों के सामने आने वाले जोखिमों को कम करने में काफी मदद मिल सकती है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश में पिछड़े तबके के लोगों तक पहुंचना है, जो देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। इसके अलावा, हमारा उद्देश्य 11 लाख से अधिक MSME कामगारों और उनके परिवारों के भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाना है। मैक्स लाइफ जिम्मेदार पहल करना जारी रखेगी और वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ईकोसिस्टम को मज़बूत करेगी। अशोक कुमार अग्रवाल, प्रेसिडेंट, इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने कहा, “इस सेक्टर के कामगारों और प्रमोटरों को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के प्रयास में मैक्स लाइफ के साथ साझेदारी करने की हमें बेहद खुशी है। पिछले चार दशकों से IIA औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। IIA खास तौर पर भारत में यह MSME के लिए कर रहा है। हम सकारात्मक बदलाव लाने और सदस्यों के बीच जीवन बीमा की ज़रूरत को लेकर जागरूकता का प्रसार करने की दिशा में काम करते रहेंगे।”

 

मैक्स लाइफ इंश्‍योरेंस के बारे में (www.maxlifeinsurance.com)

मैक्स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड तथा एक्सिस बैंक लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय बहु-व्यावसायिक संगठन मैक्स ग्रुप का हिस्सा है। मैक्‍स लाइफ एजेंसी और तृतीय पक्ष वितरण पार्टनर्स समेत अपने मल्‍टी-चैनल वितरण के जरिए विस्‍तृत सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत की पेशकश करती है। मैक्‍स लाइफ ने पिछले करीब दो दशकों में, आवश्‍यकता आधारित बिक्री प्रक्रिया, संपर्क एवं सेवा प्रदान करने के स्‍तर पर ग्राहकोन्‍मुख दृष्टिकोण और प्रशिक्षित मानव संसाधन की मदद से अपना व्‍यवसाय स्‍थापित किया है। सार्वजनिक प्रकटीकरण तथा वार्षिक लेखा परीक्षित वित्‍तीय आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 21-22 के दौरान, मैक्स लाइफ इंश्‍योरेंस का ‘सकल लिखित प्रीमियम’ 22,414 करोड़ रुपये रहा। और जानकारी के लिए कृपया कंपनी वेबसाइट www.maxlifeinsurance.com देखें।)

इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के बारे में,

इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA), लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है जिसमें सदस्यों के तौर पर लगभग 11,000 लघु, छोटे और मध्यम उद्यम जुड़े हैं। IIA, नेशनल बोर्ड ऑफ MSME का सदस्य है और NABET, क्यूसीआई और गोल्ड ग्रेड से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन भी है। IIA का उद्देश्य आज के लगातार बदलते और अत्यंत प्रतिस्पर्धी औद्योगिक परिदृश्य में MSME के विकास के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करना है। पिछले 38 वर्षों से अधिक समय से IIA औद्योगिक वृद्धि और खास तौर पर MSME के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने, कानूनी और तकनीकी पहलुओं के बारे में ज़रूरी जानकारी का प्रसार करने, उद्योग व बाज़ार के बारे में नई जानकारी, सरकारी नीतियों, प्रक्रियाओं और कानूनों के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम लगातार कर रहा है। इसके अलावा, IIA उद्योग की शुरुआती स्तर की समस्याओं का समाधान भी करता है।

 

Biz News

खुदरा महंगाई और तिमाही नतीजे से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई। विश्व बाजार के मिलजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह चाल अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर रुख, खुदरा महंगाई और कंपनियों के तिमाही नतीजे से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का […]

Read More
Biz News Business

RBI के निर्णय, वाहन बिक्री और PMI आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई। दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीद के बीच स्थानीय स्तर पर रिजर्व बैंक (RBI) के वैकल्पिक निवेश फंड (AIF) में ऋणदाताओं के निवेश नियमों में ढील दिए जाने के बाद वित्तीय स्थिति मज़बूत होने की बदौलत बीते सप्ताह एक फीसदी से अधिक चढ़े घरेलू शेयर बाजार की […]

Read More
Biz News Business

रिलायंस ने दी बाजार को उड़ान

मुंबई। विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट और स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाता घाटा कम होने से रिलायंस, मारुति, HDFC बैंक, एलटी, NTPC और टाटा स्टील समेत अठारह दिग्गज कंपनियों में करीब चार प्रतिशत की तेजी से आज शेयर बाजार ने उड़ान भरी। […]

Read More