
लखनऊ। संवाद सूत्र दिलीपपुर रानीगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दिलीपपुर गांव के निवासी पोलाद अली सूत साधु ने आरोप लगाया है कि वर्तमान ग्राम प्रधान मोरध्वज गुप्ता ने बेश कीमती सरकारी भूमि पर पुरानी परती गाटा संख्या 1672 जो चकमार्ग के पास है उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी तहसील स्तर पर इसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
प्रधान सरहंग किस्म का व्यक्ति है। ग्राम प्रधान लेखपाल की मदद से सरकारी खाते की जमीन को कब्जा कर रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि लेखपाल द्वारा जांच करने के बाद आज तक कोई रिपोर्ट तहसील में प्रस्तुत नही किया है। और अभी तक लेखपाल द्वारा प्रधान के खिलाफ कोई भी उचित कार्यवाही नहीं किया हैं।
गांव वालों का कहना है कि प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से प्रधान का हौसला बहुत बुलंद है वह अपनी मनमानी कार्य कर रहा है और कहता है मुझे किसी का डर नहीं है। जिसे जो करना है वह कर ले प्रधान को सरकार का किसी प्रकार का कोई डर नहीं है।