मोहाली में शिखर की वापसी,पहले लखनऊ करेगी बल्लेबाजी

मोहाली। पंजाब सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुक्रवार को यहां खेले जाने मुकाबले में टास जीत कर मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लखनऊ और पंजाब ने अब तक सात सात मैच खेले है जिनमें से हर एक को चार मैचों में जीत मिली है और दोनो के आठ अंक है लेकिन बेहतर रन औसत के कारण लखनऊ की स्थिति पंजाब से फिलहाल बेहतर है। आज के मैच में गेंदबाजों में लखनऊ के आवेश खान और रवि विश्नोई पर प्रशंसकों की निगाहें होंगी जबकि अच्छे स्कोर का दामोमदार कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स पर निर्भर करेगा वहीं पंजाब के अर्शदीप और कैसीडो रबाडा की गेंदो से मेहमान लखनऊ को निपटना होगा। शिखर धवन की वापसी निसंदेह पंजाब को मजबूती प्रदान करेगी।

चोट के कारण पिछले दो मैचों में टीम से बाहर रहे कप्तान शिखर धवन की इस मुकाबले में वापसी हुयी है। उन्होने कहा कि मेरा कंधा अब काफी बेहतर है और दर्द से भी राहत है। हम काफी खुश हैं। हमारे पास सात मैच आगे हैं। उम्मीद है कि हम उनमें से अधिकांश जीतेंगे और आसानी से क्वालीफाई कर लेंगे। केएल राहुल का कहना है कि मोहाली के मैदान पर ओस अहम भूमिका निभाती है, इसलिए टीमें पहले गेंदबाजी करना चुनती हैं। हम अंतिम एकादश में परिवर्तन नहीं कर रहे हैं।

टीमें इस प्रकार हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन,आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक,रवि बिश्नोई , आवेश खान और यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व ताडे, सिकंदर रजा,लियाम लिविंगस्टोन, म कुर्रन,जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,गुरनूर बराड़ और अर्शदीप सिंह।

Sports

सैफ चैंपियनशिप के ग्रुप-ए में भारत संग पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान को दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप 2023 के ग्रुप-ए में नेपाल और कुवैत के साथ रखा गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से चार जुलाई के बीच बेंगलुरु में किया जायेगा। ग्रुप-बी में लेबनान, मालदीव, भूटान […]

Read More
Sports

लगातार दूसरी हार के साथ भारत सुदीरमन कप से बाहर

सुझोउ। चीनी ताइपे के हाथों मिली करारी शिकस्त के ठीक एक दिन बाद भारतीय टीम सोमवार को सुदीरमन कप के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया से 5-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारत के लिये टाई की शुरुआत करने उतरी ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मिश्रित युगल मुकाबले में गोह सून […]

Read More
Sports

सॉल्ट का तूफान, दिल्ली ने RCB को रौंदा

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43 गेंद, 87 रन) ने आतिशी अर्द्धशतक के साथ शनिवार को IPL में दस्तक देते हुए दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर सात विकेट की दमदार जीत दिला दी। RCB ने महिपाल लोमरोर और विराट कोहली के अर्द्धशतकों की मदद से दिल्ली के सामने 182 रन का […]

Read More