मोहाली में शिखर की वापसी,पहले लखनऊ करेगी बल्लेबाजी

मोहाली। पंजाब सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुक्रवार को यहां खेले जाने मुकाबले में टास जीत कर मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लखनऊ और पंजाब ने अब तक सात सात मैच खेले है जिनमें से हर एक को चार मैचों में जीत मिली है और दोनो के आठ अंक है लेकिन बेहतर रन औसत के कारण लखनऊ की स्थिति पंजाब से फिलहाल बेहतर है। आज के मैच में गेंदबाजों में लखनऊ के आवेश खान और रवि विश्नोई पर प्रशंसकों की निगाहें होंगी जबकि अच्छे स्कोर का दामोमदार कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स पर निर्भर करेगा वहीं पंजाब के अर्शदीप और कैसीडो रबाडा की गेंदो से मेहमान लखनऊ को निपटना होगा। शिखर धवन की वापसी निसंदेह पंजाब को मजबूती प्रदान करेगी।

चोट के कारण पिछले दो मैचों में टीम से बाहर रहे कप्तान शिखर धवन की इस मुकाबले में वापसी हुयी है। उन्होने कहा कि मेरा कंधा अब काफी बेहतर है और दर्द से भी राहत है। हम काफी खुश हैं। हमारे पास सात मैच आगे हैं। उम्मीद है कि हम उनमें से अधिकांश जीतेंगे और आसानी से क्वालीफाई कर लेंगे। केएल राहुल का कहना है कि मोहाली के मैदान पर ओस अहम भूमिका निभाती है, इसलिए टीमें पहले गेंदबाजी करना चुनती हैं। हम अंतिम एकादश में परिवर्तन नहीं कर रहे हैं।

टीमें इस प्रकार हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन,आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक,रवि बिश्नोई , आवेश खान और यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व ताडे, सिकंदर रजा,लियाम लिविंगस्टोन, म कुर्रन,जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,गुरनूर बराड़ और अर्शदीप सिंह।

Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More
IPL Sports

ट्रैविस ने SRH को किया हेड और क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी, बेंगलुरु को 25 रनों से हारा

  दिनेश कार्तिक ने अकेले दिखाया दम और मैच के अंत तक खेल को रखा जिंदा कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी, 42 रनों पर आउट होते ही बिखर गई RCB बेंगलुरु। भारत से विश्वकप का फाइनल छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी की […]

Read More
Sports

मयंक की प्रभावशाली गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज होते है असहज

कृष्ण भक्त मयंक नहीं करता है मांसाहार का सेवन दुनिया के सभी बल्लेबाजों को चौंकाने वाला खेल सकता है टी-20 विश्वकप विनय प्रताप सिंह लखनऊ। लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव अच्छी गति के साथ सही जगह गेंद डालकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों असहज कर देते है। मयंक ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों […]

Read More