अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर कार्रवाई को स्थगित किया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बुधवार को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाने की तिथि को 28 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मामले की सुनवाई करने के बाद कहा कि आरोपी की नियमित जमानत याचिका पर अभी आदेश तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आदेश सुनाने के लिए इसे 28 अप्रैल को शाम चार बजे सूचीबद्ध किया जाए।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ लोगों को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने में साजिश रची। सिसोदिया के खिलाफ यह आरोप लगाया गया कि दिल्ली के लिए नई शराब नीति तैयार करने में उनके माध्यम से थोक विक्रेताओं को असाधारण लाभ हुआ।

सिसोदिया के वकील ने उनकी जमानत याचिका में कहा कि आरोपी या उसके परिवार के खाते से एक भी पैसा प्राप्त नहीं हुआ तथा उन्होंने हमेशा जांच एजेंसी के साथ सहयोग किया है और तलाशी के दौरान उनके खिलाफ कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सिसोदिया को 2021-22 में दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करने के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करने के लिए गत 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत उन्हें हिरासत में ले लिया। (वार्ता)

Delhi

ओडिशा ट्रेन हादसे की समयबद्ध जांच के लिए शीर्ष अदालत में याचिका

नई दिल्ली। ओडिशा रेल हादसे की समयबद्ध जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले एक विशेषज्ञ आयोग से कराने का निर्देश देने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि यह दुर्घटना भारत […]

Read More
Delhi Odisha

बालासोर ट्रेन हादसे में शीर्ष न्यायालय में जनहित याचिका दायर

नई दिल्ली । ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसा मामले में सर्वोच्च न्यायालय में वकील विशाल तिवारी ने एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तिवारी ने कहा कि उन्होंने […]

Read More
Delhi

दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ भारी बारिश, उड़ानों पर असर

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में शनिवार सुबह तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान गिरकर 19.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से सात डिग्री नीचे दर्ज किया गया  है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक अगले तीन से चार […]

Read More