माफिया भयभीत और जनता भयमुक्त : भूपेंद्र सिंह चौधरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को कहा कि 2017 से पहले और आज के उत्तर प्रदेश में माहौल बिल्कुल उलट चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार में आज देश और प्रदेश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है तो वहीं माफिया भयभीत है। इस बदले माहौल को समाजवादी पार्टी पचा नहीं पा रही हैं। सपा उन माफिया और गुनहगारों का नाम लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करना चाहती है जिन्हें खुद सपा ने ही संसद और विधानसभा भेजा। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को माफिया और अपराध जैसे मुद्दों पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि ये सब उन्हीं की देन है। 2017 से पहले प्रदेश में अपराधियों का हुक्म चलता था, लेकिन आज प्रदेश में कानून का राज चलता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा की राजनीति का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद झूठे आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। प्रदेश में कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब नहीं है। छोटी से छोटी घटना पर भी प्रदेश पुलिस गंभीरता से एक्शन ले रही है। प्रदेश की जनता को योगी सरकार पर, प्रदेश की पुलिस पर भरोसा है। जनता सपा की किसी अफवाह और भ्रमित करने वाली बातों में नहीं आने वाली है। सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव भी समझ चुके हैं कि उनकी क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी है। निकाय चुनाव में हार के बाद वो एक बार फिर अंडरग्राउंड होने वाले हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार में संरक्षित, पलित और पोषित अपराधी आज या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर दुम दबाकर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। अपराध को लेकर हमारी सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसे देखते हुए आज अपराधियों को भी पता चल चुका है कि कोई भी उन्हें प्रदेश में अपराध करने की छूट नहीं दे सकता। अपराध छोटा हो या बड़ा, कोई भी कानून से नहीं बच सकता। भले ही वो किसी भी दल का या किसी दल के नेता का करीबी ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इसलिए भी बौखलाए हैं, क्योंकि वो अब किसी भी अपराधी की न तो सरपरस्ती कर सकते हैं और न ही पैरवी। यही तो उनका सबसे बड़ा आधार था, जिसकी इस सरकार ने कमर तोड़ दी है। ऐसे में उनका बौखलाना स्वाभाविक है।

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा प्रमुख को मैं की आदत लग गई है। वो हर समय कहते रहते हैं ये काम मैंने किया था, ये मैंने शुरू किया था। पूरा प्रदेश जानता है कि आपने जो कुछ भी किया वो मैं यानी अपने और अपने परिवार के लिए ही किया है। आज भी आप यही करना चाहते हैं। इसीलिए जनता ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आपको घर पर बिठा दिया है। उन्हें समझ लेना चाहिए कि छह साल में प्रदेश तरक्की की राह पर बहुत आगे बढ़ चुका है और प्रदेश सरकार मैं नहीं हम की नीति पर चलते हुए एक टीम के रूप में सर्व समाज के हितों को प्राथमिकता पर रखकर सेवा में जुटी है।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP

अजीब संयोग: 88 साल की उम्र में ही हुआ दोनों ब्राह्मण शिरोमणि का निधन

पंडित सूरत नरायन मणि त्रिपाठी से पंडित जी ने सीखा था सियासी दांवपेच, यूं ही नहीं हासिल थी महारत उमेश तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं प्रदेश सरकार में पांच बार मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी ने सियासी दांवपेच जिले के कलक्टर और एमएलसी रहे पंडित सूरत नारायण मणि त्रिपाठी से सीखा था। छात्र राजनीति […]

Read More
Central UP

भंडारण से योगी सरकार ने कमाया करीब चार करोड़ का लाभांश

कोरोना काल में किसानों की उपज का रिकॉर्ड भंडारण प्रदेश की भंडारण क्षमता को लगातार बढ़ा रही है योगी सरकार आर के यादव लखनऊ। कोरोना काल में जब पूरी दुनिया भयभीत और आशंकित थी, उस वक्त भी प्रदेश के किसानों के परिश्रम ने ना सिफ उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया, बल्कि सरकार को फायदा कमा […]

Read More
Central UP

महिला की गला रेत कर हत्या

भरवारा गांव में हुई घटना का मामला चाकू से गले पर किए गए वार, करीबियों पर गहराया शक ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित भरवारा गांव में शुक्रवार को बेखौफ हत्यारों ने महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद क़ातिल मौके से भाग निकले। पुलिस ने फोरेंसिक […]

Read More