कविता : नदी न अपना जल स्वयं पीती है,

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

दूसरे के चेहरे पर हँसी, जीवन में
ख़ुशी लाने की जो सोच रखता है,
वह व्यक्ति स्वयं भी खुश रहता है,
और दूसरों को भी खुश रखता है।

ईश्वर उसके जीवन में कभी हँसी
और ख़ुशी कम नहीं होने देता है,
वह अपने जीवन में सफलता की
हर ऊँचाई को प्राप्त कर लेता है।

प्रकृति अपनी संपदा अपने लिए नहीं,
अपने परिवेश में रहने वाले प्राणियों
के हित के लिए विकसित करती है,
और सारे जग को संरक्षित रखती है।

नदी न अपना जल स्वयं पीती है,
वृक्ष नहीं अपने फल ख़ुद खाते हैं,
रवि रश्मियाँ प्रकाशित जग करती हैं,
फूलों की महक चहुँ ओर बिखरती है।

एक दूसरे के हित जीवन जीना है,
यही हमारी प्रकृति का नियम भी है,
आदित्य हमेशा यही याद रखना है,
औरों के लिये समर्पण भाव रखना है।

 

Litreture

कविता : प्रेम, दया, आशीर्वाद गिनते रहिये

बीत गया जो, बदला कैसे जायेगा, मंतव्य वास्तविकता कैसे बतलाएगा, मंज़िल अलग, गंतव्य एक होता है, बीती बिगड़ी बातें भी बनते देखा है। सकारात्मक सोच सदा सदैव, हमें सकारात्मकता ही देती है, जो चीज़ किसी और को देते हैं, वही हम तक लौट फिर आती है। हार मान कर संघर्षों से बैठ जाओगे तो जीवन […]

Read More
Litreture

कविता : सब धरा का धरा पर धरा रह जाएगा,

जो बड़ेन को लघु कहें, नहिं रहीम घटि जाहिं। गिरधर मुरलीधर कहें, कछु दुःख मानत नाहिं॥ अपने अपने होते हैं, सभी अपने हैं, सबकी पसंद एक सी नहीं होती है, किसी से इज़्ज़त मांगी नहीं जाती है, अपने व्यवहार से ही कमाई जाती है। मेरा वही सम्मान का भाव भी था, प्रतिक्रिया चरण वंदन करके […]

Read More
Litreture

ईमानदारी और राजनीति पर चिंतन

कर्नल आदि शंकर मिश्र लखनऊ। आज हम यह कहते नहीं थकते हैं कि हम यानी हमारा भारतवर्ष बहुत शीघ्र विश्व गुरु बन जाएगा या कुछ लोग तो अक्सर यह कहते हैं कि हम जिस प्रकार प्राचीन काल में विश्व गुरु थे आज हमने विश्व में भारत का वही स्थान प्राप्त कर लिया है । हाँ, […]

Read More