DM ने हर अवैध सामानों के आवागमन पर रोक थाम हेतु 17 कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त

प्रत्येक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ की गई है तीन-तीन पुलिस कार्मिकों की तैनाती


नन्हें खान


देवरिया । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु स्थैतिक निगरानी टीम की तैनाती निकायवार किया है। उन्होंने 02 नगर पालिका परिषद एवं 15 नगर पंचायत हेतु गठित स्थैतिक निगरानी टीम में 17 कार्यकारी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है तथा कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ 03-03 पुलिस कार्मिकों को नामित किया है। आरक्षित हेतु तीन कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है कि स्थैतिक निगरानी टीम चेक पोस्ट बनाएगी और क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाली नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। जाँच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। स्थैतिक निगरानी बलो के लोकेशन समय-समय पर बदलें जायेंगे, जिससे कि अचरज का पुट बनाए रखा जा सके। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज हेतु ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) वि०ख०-बरहज तथा नगर पालिका परिषद देवरिया हेतु राकेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) बैतालपुर को कार्यकारी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार नगर पंचायत रुद्रपुर हेतु मयंक कुमार, राज्य कर अधिकारी कार्यालय डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग देवरिया, गौरी बाजार हेतु विशाल कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) गौरीबाजार, बैतालपुर हेतु ज्ञान प्रकाश सहायक विकास अधिकारी (ISB) बैतालपुर, रामपुर कारखाना हेतु रोहित पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना, भाटपार रानी हेतु सतीश चन्द्र राय सहायक विकास अधिकारी (पं०) भाटपार रानी, सलेमपुर हेतु अनिल कुमार चौबे सहायक विकास अधिकारी (पं0) सलेमपुर, मझौली राज हेतु सुरेन्द्र नाथ प्रजापति खण्ड शिक्षा अधिकारी लार, भटनी हेतु राजेश कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी भटनी, लार हेतु विन्ध्याचल सिंह सहायक विकास अधिकारी (पं०) लार, बरियारपुर हेतु राजेन्द्र नाथ संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, तरकुलवा हेतु अम्बिका प्रसाद सहायक विकास अधिकारी (पं०) तरकुलबा, पथरदेवा हेतु दिनेश कुमार मौर्य सहा0 विकास अधिकारी (पं0) पथरदेवा, हेतिमपुर हेतु अभिषेक कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड देसही देवरिया, मदनपुर हेतु चन्द्रभूषण मणि त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी (पं०) सदर तथा नगर पंचायत भलुअनी हेतु रामप्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी (ISB) भलुअनी को नियुक्त किया गया है। जिनके साथ 03-03 पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गई है। आरक्षित हेतु रविन्द्रनाथ यादव, सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) गौरीबाजार, अनूप कुमार सिंह, अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, देवरिया, आलोक कुमार पाण्डेय, अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, देवरिया को नियुक्त किया गया।

Purvanchal

करोड़ रुपए के चरस के साथ नेपाली नागरिक सहित दो गिरफ्तार

महराजगंज। करोड़ों रूपए चरस के साथ पुलिस ने नेपाली नागरिक सहित दो तस्कर को गिरफतार किया है पकड़े गये तस्कर के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार नौ करोड़ साठ लाख रुपए बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी स्वाट टीम ने फरेंदा […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP

अजीब संयोग: 88 साल की उम्र में ही हुआ दोनों ब्राह्मण शिरोमणि का निधन

पंडित सूरत नरायन मणि त्रिपाठी से पंडित जी ने सीखा था सियासी दांवपेच, यूं ही नहीं हासिल थी महारत उमेश तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं प्रदेश सरकार में पांच बार मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी ने सियासी दांवपेच जिले के कलक्टर और एमएलसी रहे पंडित सूरत नारायण मणि त्रिपाठी से सीखा था। छात्र राजनीति […]

Read More
Purvanchal

महराजगंज और नौतनवा में आवास विकास परिषद करेगा आवासीय कालोनी का निर्माण

उमेश तिवारी नौतनवा । महराजगंज जिले की दो नगर पालिका नौतनवा व महराजगंज के क्षेत्र में आवास विकास परिषद आवासीय कालोनी बनाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया को तेज कर दिया है। आवासीय कालोनी के लिए किसानों से सहमति के आधार पर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव लेकर उनको मुआवजा दिया जाएगा। नौतनवा क्षेत्र के […]

Read More