
- पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के आई कार्ड का हुआ वितरण
- SDM को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
चौरी चौरा/गोरखपुर। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लव के आई कार्ड वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शिवम सिंह ने कहा कि प्रशासन और मीडिया एक दूसरे का हिस्सा हैं। एक पत्रकार समाज का आईना होता है, जो सच को दिखाने का काम करता है। पत्रकारों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता के साथ करना होगा। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि चौरीचौरा की मीडिया अन्य जगहों की अपेक्षा काफी सक्रिय है। कोई भी व्यक्ति अपने मे पूर्ण नहीं है। हमें एक दूसरे से सीखने की जरूरत है। सीखने की कोशिश होनी चाहिए।
पत्रकारों का समाज के प्रति महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण दायित्व है। अपने दायित्वों को समझते हुए हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी सूचनाएं हैं जो हमे एक दूसरे से मिलती हैं। हमे आपसी सहयोग से काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले मई माह में प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण और छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, रामप्रताप विश्वकर्मा, प्रमोद जायसवाल, लाल विश्वकर्मा, सुनील कुमार, रामानन्द पांडेय, डॉ. अरविंद कुमार, संजय कश्यप सहित कई अन्य ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने किया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने SDM को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर डॉ. सतीश चन्द यादव, अश्वनी मोदनवाल, धनन्जय पांडेय, जसवीर मोदनवाल, विनोद सिंह, अनिल वर्मा, मुंजेश प्रजापति, कृष्णा कुमार, अजय जायसवाल, रामबाबू जायसवाल, राजेश वर्मा, रंजीत जायसवाल, राजेश जायसवाल, धीरज पांडेय, विनोद गुप्ता, आशुतोष पांडेय, राजकुमार वर्मा, दुर्गेश तिवारी, सर्वेश तिवारी, चन्दन जायसवाल, रितेश गुप्ता, हरीश राय, कृपाशंकर चौधरी, कमलेश पासवान, विनय कुमार मिश्रा सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।