दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यक एवं महिला उत्पीड़न के बढ़ते ग्राफ प्रदेश की योगी सरकार की पिछले छह वर्षों की उपलब्धियां: बृजलाल खाबरी

उप्र में विकास के नाम पर सिर्फ स्थानों के नाम बदलना, रंग बदलना ही सरकार की उपलब्धि रही: बृजलाल

प्रदेश में पूरी तरह से भय, अराजकता एवं नफरत का माहौल योगी सरकार की देन: खाबरी


लखनऊ।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर आज योगी सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों का ढ़िढोरा पीटने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि योगी सरकार का लगातार छह वर्ष प्रदेश में विकास, सुशासन, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों, श्रमिकों, गरीब, कमजोर, शोषित एवं सर्वहारा वर्ग के लिए अभिशाप के रूप में जाना जायेगा। इतना ही नहीं योगी सरकार संवैधानिक मूल्यों और कानून का राज कायम रखना तो दूर एक नया तंत्र-बुल्डोजर तंत्र का इजाद कर लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को भी धूल धूसरित करने का कार्य किया है। भाजपा का कभी भी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा यही कारण है कि विपक्षी दलों के नेताओं को येन-केन-प्रकारेण कुचलने में जुटी रही, जिसे प्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी और इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि उप्र में विकास के नाम पर सिर्फ स्थानों के नाम बदलना, इमारतों के रंग बदलना ही विकास ही योगी सरकार की उपलब्धियां रही हैं। जबकि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाले अपने चरमोत्कर्ष पर हैं। भर्तियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा सिर्फ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से भय, घृणा और नफरत का माहौल व्याप्त है। प्रशासन के सामने मां और बेटी को जिंदा जलाया जा रहा है।

खाबरी ने कहा कि बीजेपी का किसानों की आय दुगनी करने, युवाओं को रोजगार देने, महिला सुरक्षा, का वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं, डर की वजह से वह अपनी रिपोर्ट भी थानों में दर्ज नहीं करा पा रही हैं। छह वर्षों में योगी सरकार द्वारा आम जनता के हितों के लिए कोई कार्य योजना नहीं, सिर्फ बयानबाजी में ही समय बीत गया है।

Raj Dharm UP

नए संसद भवन का उद्घाटन PM द्वारा किये जाने के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राष्ट्रपति  महोदया से उद्घाटन नहीं कराना वंचित समुदाय का अपमान: शाहनवाज लखनऊ। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश के हर जिले से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी से नहीं कराने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। ज्ञापन के माध्यम से इसे प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया […]

Read More
Raj Dharm UP

दो टूक : नये संसद भवन के उद्घाटन की सियासत दूर तलक गूंजेगी

राजेश श्रीवास्तव दो हजार के नोट की बंदी चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक देश को जब आज प्रधानमंत्री नयी संसद को सौपेंगे तो एक तरफ उनके सामने 19 विपक्षी दल एकजुट होते हुए दिखाएंगे। यही क्यों, बृजभूषण शरण सिंह के मामले में धरने पर बैठी खिलाड़ियों ने आज महिला पंचायत करने का […]

Read More
Raj Dharm UP

इस बार भी टूटेगा पौधरोपण का रिकॉर्ड

एक दिन में 35 करोड़ पौधरोपण का योगी सरकार का लक्ष्य नर्सरियों में 54 करोड़ स्वस्थ्य पौधे रोपण के लिए तैयार लखनऊ । प्रदेश में हरियाली बढ़ाने, बेहतर आबोहवा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से बारिश के आगामी सीजन में योगी सरकार एक बार फिर एक दिन में पौधरोपण का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस […]

Read More