
लखनऊ । भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फंदा लागकर खुदकुशी कर ली है। बताया गया है कि बनारस के सारनाथ में स्थित शैलेंद्र होटल में एक्ट्रेस का शव फांसी से लटका मिला। आकांक्षा का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की खूबसूरत व टैलेंटिड एक्ट्रेसेस में शुमार था। हालांकि इसके पीछे कि क्या वजह रही इस बारे में कुछ भी कहना काफी मुश्किल है।
होटल मैनेजर ने किया खुलासा
आकांक्षा होटल में पार्टी करने के बाद देर रात 1:55 बजे वापस लौटी थीं। होटल मैनेजर ने बताया कि जब वह वापस आई थीं तो उनको छोड़ने साथ में एक युवक भी आया था। अभिनेत्री जब कार से उतरीं तब वह लड़खड़ा रहीं थीं। साथ आया युवक उनको कमरे तक पहुंचाने होटल के अंदर गया। वह युवक कमरे में 17 मिनट तक अभिनेत्री के साथ रहा, उसके बाद होटल से बाहर चला गया। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तब लाइट जल रही थी और बाथरूम का नल भी खुला था।
पुलिस की मौजूदगी में मैनेजर ने खोला दरवाजा
रविवार सुबह मेकअप मैन ने आकांक्षा को फोन किया। फोन न उठाने पर मेकअप मैन होटल पहुंचा। वहां आकांक्षा के कमरे का दरवाजा बंद था। होटल के कर्मियों ने मेकअप मैन को बताया कि आकांक्षा ने सुबह से नाश्ते के लिए ऑर्डर नहीं दिया है। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को बुलाया।
सुसाइड के कुछ घंटे बाद रिलीज हुआ उनका भोजपुरी गाना
बताया गया है कि सुसाइड के कुछ घंटे बाद ही आकांक्षा का आखिरी भोजपुरी गाना रिलीज हुआ। गाने का टाइटल है ‘ये आरा कभी हारा नहीं।’ गाने के वीडियो को भोजपुरी अभिनेता पवन और आकांक्षा पर फिल्माया गया है। बताया गया है कि गाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। (इनपुट-BNE/गूगल)