सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, ‘सीसीएल 2023 को दर्शकों का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। फिल्मी सितारों के अद्भुत क्रिकेट कौशल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने बड़ी संख्या में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखे। सेमीफाइनल और फाइनल भी अधिक मनोरंजन प्रदान करेंगे।

कर्नाटक बुलडोजर, तेलुगु वारियर्स, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज, बंगाल टाइगर्स, पंजाब डी शेर, केरल स्ट्राइकर्स और चेन्नई गैंडों ने लीग चरण में भाग लिया। सेमीफाइनल मैच में ओनर आनंद बिहारी यादव की टीम भोजपुरी दबंग और मुंबई हीरोज के बीच मुकाबला होगा और एक तेलुगु वॉरियर्स का सामना कर्नाटक बुलडोजर से होगा। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) भोजपुरी दबंग के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की चार मैच जीत कर भोजपुरी दबंग अब सेमीफाइनल में जा चुकी है जिस का अगला मुकाबला सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज के साथ विशाखापटनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होगा।

भोजपुरी दबंग की टीम बहुत उत्साहित है इस मैच को खेलने के लिए तो सभी भोजपुरी दर्शकों से आग्रह है की 24 मार्च को जो जहां है वही से लाइव मैच देखना सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर। भोजपुरी दबंग के ब्रांड एम्बेसडर आम्रपाली दुबे और नीलम गिरी ने सब का मन उत्साहित करती रहती है उस के लिए वो दोनों बधाई के पात्र है। विशाखापट्टनम के स्टेडियम में भोजपुरिया दर्शक भारी संख्या में पहुंच कर भोजपुरी दबंग के खिलाड़ियों को मन उत्साहित करे मैच जितने के लिए।

भोजपुरी दबंग टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव,विक्रांत सिंह,आदित्य ओझा,असगर खान,अयाज खान, जय यादव,वैभव राय, सुधीर सिंह,विकास सिंह वीरप्पन,उदय तिवारी,अंशुमान सिंह,राघव नईयर और रवि यादव है।

Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More
Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More