CDO ने मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर पर कराए जा रहे कार्य का किया निरीक्षण

नन्हें खान

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया ऑफिसर एप के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड तरकलवां के ग्राम पंचायत महुआ पाटन, नरहरपट्टी एवं जलुआ में चयनित अमृत सरोवर पर कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम तरकुलवा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत महुआपाटन मे अमृत सरोवर पर कराये जा रहे कार्य पर कुल 154 श्रमिकों के लिए मस्टररोल निर्गत किया गया था, जिसके सापेक्ष कार्य स्थल पर मात्र 45 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाये जाने पर कार्य कर रही महिला मेट राज किशोरी देवी को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये गये एवं तकनीकी सहायक का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए सचिव दीनदयाल चौहान के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु आरोप पत्र निर्गत किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी को उक्त अमृत सरोवर को एक माह मे पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराने एवं आज कार्य कर रहे वास्तविक श्रमिकों का ही भुगतान नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए। बताते चलें कि ग्राम पंचायत नहर पर पट्टी में अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य पर 39 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था, परन्तु मौके पर मात्र 15 अमिक ही कार्य करते हुए पाए गए। श्रमिकों की उपस्थिति लेने वाली महिला मेट मालती देवी को हटाने के निर्देश दिए गए एवं तकनीकी सहायक का मानदेय अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए सचिव सुनील पासवान के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु आरोप पत्र निर्गत किया गया। कार्य स्थल पर प्राथमिक उपचार हेतु किट नही पाये जाने पर कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव को चेतावनी निर्गत किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी को उक्त अमृत सरोवर को एक माह मे पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराने एवं आज कार्य कर रहे वास्तविक श्रमिकों का ही भुगतान नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत जलुआं मे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य पर 19 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था मौके पर भी 15 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाए गए। जलुआ में बनाए जा रहे अमृत सरोवर पर देर से कार्य प्रारम्भ कराये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया एवं उक्त अमृत सरोवर को एक माह मे पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य पर नियोजित करते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी तरकुलवा को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मे दो अमृत सरोवर विकसित किए जाने हेतु स्थल का चयन करने करते हा कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More