मुंबई ने RCB को 125 रन पर रोका

मुंबई। मुंबई इंडियन्स ने अमेलिया केर (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 125 रन पर रोक दिया। मुंबई को यह मुकाबला जीतकर सीधा फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं मज़बूत करने के लिए 20 ओवर में 126 रन की दरकार है। हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन पहले ही ओवर में रनआउट हो गई। कप्तान स्मृति मंधाना ने मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद वह 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गई।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की धीमी पिच पर आरसीबी 10 ओवर में सिर्फ 56 रन जोड़ सकी। अगले ओवर में हीथर नाइट (12) पारी की रफ्तार बढ़ाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन को कैच दे बैठीं। एलीसे पेरी (38 गेंद, 29 रन) और कनिका आहूजा (12) भी महत्वपूर्ण योगदान दिए बिना पवेलियन लौट गई, लेकिन ऋचा घोष ने अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी करके आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

ऋचा ने 13 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 29 रन बनाए और लगातार गिरते विकेटों के बीच RCB को 19 ओवर में 119/7 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसी वॉन्ग ने आखिरी ओवर में ऋचा और दिशा कसाट का विकेट लेते हुए मात्र छह रन दिए, जबकि आरसीबी 20 ओवर में 125/9 के स्कोर पर पहुंची। वॉन्ग (चार ओवर, 26 रन) और नैट सिवर-ब्रंट (चार ओवर, 24 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि साइका (चार ओवर, 31 रन) को एक विकेट हासिल हुआ। चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाली केर मुंबई की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। (वार्ता)

Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More
IPL Sports

ट्रैविस ने SRH को किया हेड और क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी, बेंगलुरु को 25 रनों से हारा

  दिनेश कार्तिक ने अकेले दिखाया दम और मैच के अंत तक खेल को रखा जिंदा कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी, 42 रनों पर आउट होते ही बिखर गई RCB बेंगलुरु। भारत से विश्वकप का फाइनल छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी की […]

Read More
Sports

मयंक की प्रभावशाली गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज होते है असहज

कृष्ण भक्त मयंक नहीं करता है मांसाहार का सेवन दुनिया के सभी बल्लेबाजों को चौंकाने वाला खेल सकता है टी-20 विश्वकप विनय प्रताप सिंह लखनऊ। लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव अच्छी गति के साथ सही जगह गेंद डालकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों असहज कर देते है। मयंक ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों […]

Read More