भोला की हकीकत बयान कर रहा, बी प्राक का दिल छू लेने वाला सॉन्ग ‘आधा मैं आधी वो’

लखनऊ। फिल्म ‘भोला’ पिछले कुछ महीनों से लगातार उत्सुकता पैदा कर रही है। और यह ठीक भी है, क्योंकि यह फिल्म अजय, तब्बू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार जैसे सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स के साथ एक क्रेजी और एक्शन से भरपूर रोमांच का वादा करती है, जिसे हर उम्र के दर्शक देखना पसंद करेंगे, ऐसी उम्मीद है। हालाँकि, यहाँ एक और ध्यान देने वाली बात है। जबकि फिल्म का कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ सॉन्ग ‘नज़र लग जाएगी’ पहले से ही सही नोट पकड़ चुका है, जबकि अगला ट्रैक ‘आधा मैं आधी वो’ एक इमोशनल और हाई-पिच नंबर के साथ फिल्म की चर्चा को दर्शकों तक नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए मजबूर करता है। सॉन्ग में अजय और उनकी बिछड़ी हुई 10 साल की बेटी के बीच के दिल को छू लेने वाले रिश्ते को दिखाया गया है। यह सॉन्ग एक पिता के मन में चल रही सैकड़ों भावनाओं को समेटे हुए है।

इस सॉन्ग के इमोशनल सफर के बारे में बात करते हुए, सुपरस्टार-फिल्म निर्माता अजय देवगन कहते हैं, “माता-पिता और बच्चे के बीच के बंधन से ज्यादा पवित्र कोई बंधन नहीं है। और भोला की पूरी यात्रा में सिर्फ एक अर्थ व एक खोज है। उसकी यह इच्छा है कि वह अपनी उस बेटी से मिल जाए, जो परिस्थितियों के कारण जन्म से ही उससे अलग हो गई है। न जाने कैसे वह स्वयं के और उसके बच्चे के बीच वास्तविक मुलाकात का सामना करेगा। भोला एक दशक की सबसे कठिन परिस्थितियों से गुज़रा है और खुद को ‘टूटने’ से बचाता है, क्योंकि वह जानता है कि इसके अंत में उसे अपने बच्चे से मिलने का मौका मिलेगा। जब आप ‘आधा मैं आधी वो’ को करीब से सुनेंगे, तो महसूस करेंगे कि पिता और बेटी के बीच का यह बंधन कितना मजबूत है। यह बहुत ही इमोशनल सॉन्ग है, जिसे सुनने वालों की आँखें भर आएँगी।” ‘आधा मैं आधी वो’ को इरशाद कामिल के लिरिक्स के साथ बी प्राक ने गाया है। सॉन्ग को रवि बसरूर ने कम्पोज़ किया है। भोला 30 मार्च ,2023 को आपके नज़दीकी थिएटर्स में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Entertainment

निराश होकर कुछ ऐसा न करें जिससे आपके परिवार को ताउम्र तकलीफ़ उठाना पड़े: पाखी

मुम्बई । भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री व फ़िल्म निर्मात्री पाखी हेगड़े ने # व अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के अचानक हुए संदिग्ध मौत पर गहरा दुःख जताया है। मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि आकांक्षा को वो अच्छी तरह […]

Read More
Entertainment

घूँघट में घोटाला करने लंदन में फिर से आ रहे हैं निरहुआ हिंदुस्तानी!

लखनऊ। जी हाँ हेडलाइन देखकर चौंकिए मत। यह सही है कि आगामी 20 अप्रैल से लन्दन की गलियों में आपको निरहुआ हिंदुस्तानी घूँघट में घोटाला करते हुए नज़र आएंगे। अभिषेक कुमार के एसोशिएशन में निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आज दो बड़ी फिल्मों की घोषणा की है, जिसकी शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने जा रही […]

Read More
Entertainment

वीर हनुमान में काम करेगे खेसारी लाल यादव

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता खेसारी लाल यादव फिल्म वीर हनुमान में काम करते नजर आयेंगे। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी-फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार, खेसारी लाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल की जोड़ी फिर से साथ काम करने जा रही है।वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी-फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने खेसारी लाल यादव को लेकर अपनी नई […]

Read More