पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन का उद्घाटन 18 मार्च को,

शाश्वत तिवारी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना संयुक्त रूप से बांग्लादेश में 18 मार्च को पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अनुसार 130 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के माध्यम से भारत डीजल का निर्यात करेगा। बांग्लादेश रेलगाड़ियों के माध्यम से अभी तक भारत से डीजल का आयात करता था। पाइपलाइन बांग्लादेश क्षेत्र के अंदर 125 किमी और भारत के अंदर पांच किमी तक फैली हुई है।

इससे पहले बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त अंदलीब एलियास ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन दोनों देशों की अद्भुत दोस्ती की वास्तविक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा यह दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच विश्वास और आपसी सम्मान का गहरा रिश्ता है। प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने इस पाइपलाइन की शुरुआत करने की पहल की थी। अब 18 मार्च को इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। इसके माध्यम से भारत से बांग्लादेश को तेल जाना शुरू हो जाएगा। यह एक बड़ा कदम है, हमारे पास जो अद्भुत दोस्ती है, उसमें आगे बढ़ें हैं।

अंतरराष्ट्रीय तेल पाइपलाइन IBFPL के माध्यम से असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड़ (NRL) के बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित विपणन टर्मिनल से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPC) के परबतीपुर डिपो तक तेल पहुंचाया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारत-बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में सितंबर, 2018 में इस पाइपलाइन का शिलान्यास किया था। यह दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और तकनीकी समझ के साथ पूरी हो सकी है। यह दो दक्षिण- एशियाई देशों के बीच अच्छे संबंधों का प्रमाण भी है।

National

CDP द्वारा हिंदुस्तान जिंक सप्लायर एंगेजमेंट लीडर के रूप में सम्मानित

लखनऊ । हिंदुस्तान जिंक को ग्लोबल एनवायरनमेंटल नॉट-फॉर-प्रॉफिट चैरिटी CDP द्वारा सप्लायर एंगेजमेंट लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है। कंपनी को जलवायु परिवर्तन पर आपूर्तिकर्ता जुड़ाव के लिए मूल्यांकन किए गए शीर्ष आठ प्रतिशत में स्थान दिया गया है। यह मान्यता सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता और कार्बन उत्सर्जन को कम […]

Read More
homeslider International

म्यांमार में फंसे आठ भारतीय आये भारत, अब तक 315 नागरिकों को बचाया गया

शाश्वत तिवारी विदेशों में फंसे नागरिकों को वापस अपने वतन लाने के लिए विदेश मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में म्यांमार में अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट द्वारा फर्जी नौकरी की पेशकश के शिकार हुए आठ भारतीय नागरिकों को गुरुवार को वापस लाया गया है। म्यांमार में भारत उच्चायोग ने ट्वीट किया कि म्यांमार […]

Read More
National

Proceedings Adjourned Till Monday: संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर टकराव, विपक्ष ने केंद्र खिलाफ की नारेबाजी, सोनिया, खड़गे और राहुल भी हुए शामिल

राजधानी दिल्ली में सोमवार से बजट के दूसरे सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। बजट सत्र के प्रथम चरण में फरवरी महीने में कांग्रेस समेत विपक्ष अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरता रहा और जमकर हंगामा किया था। लेकिन अब भाजपा के सांसद और मंत्री […]

Read More