Budget Session Of Uttarakhand Assembly: सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, कैबिनेट बैठक में धामी सरकार ने राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने और विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आज से शुरू विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हुई। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। 18 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 15 मार्च को वर्ष 2023-24 के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष कांग्रेस कई दिनों से सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर घेरने के लिए रणनीति बनाए हुए था। विधानसभा पहुंचे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राज्य में सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में धांधली, महंगाई और अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया। उसके बाद सदन में राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान जब राज्यपाल अभिभाषण पढ़ रहे थे तो राज्यपाल ने वेल में हंगामा कर रहे विपक्ष से हाथ जोड़कर निवेदन किया। राज्यपाल के निवेदन पर विपक्ष ने कुछ देर के लिए नारेबाजी बंद की।

लेकिन वह हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए थे। कांग्रेस ने अपने विरोध प्रदर्शन में अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मुद्दा भी उठाया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा और मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बजट सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। कैबिनेट की बैठक में राज्‍य की नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिली।

बैठक में विधायक निधि बढ़ाने को भी मंजूरी मिली। विधायक निधि तीन करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की गई। मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए अब एक साल में 25 लाख के बजाय 50 लाख रुपये मिलेंगे। महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये की गई। बता दें कि वर्ष 2011 से राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया था।

Uttarakhand

उत्तराखंड में पांच श्रद्धालुओं की बस की चपेट में आने से मौत, सात घायल

नैनीताल। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम से मां के दर्शन करके लौट रहे उत्तर प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की एक बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है। केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी टनकपुर अस्पताल जाकर […]

Read More
Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में हंगामा कर रहे सभी कांग्रेस विधायकों को ऋतु खंडूरी ने किया निलंबित

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। पहले दिन सोमवार को विपक्ष कांग्रेस के विधायकों ने सदन में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा और जबरदस्त हंगामा किया। दूसरे दिन मंगलवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब भी कांग्रेस के विधायक सदन में हंगामा करने लगे।सबसे पहले […]

Read More
Uttarakhand

Will Start From March 13: धामी सरकार का गैरसैंण में होगा पहला बजट सत्र, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हुए रवाना

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब की सरकारें अपना बजट सत्र पेश कर चुकी हैं। उत्तराखंड की धामी सरकार अपना महत्वपूर्ण बजट पेश करने जा रही है। दो दिन बाद 13 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। 13 मार्च से 18 मार्च तक 6 दिन […]

Read More